scriptसरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल के 6240 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा से हो सकते हैं वंचित | 6240 students government English medium school deprived board exam | Patrika News
रायपुर

सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल के 6240 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा से हो सकते हैं वंचित

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से प्रदेश के शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल के 6 हजार 240 बोर्ड परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है।

रायपुरDec 04, 2020 / 10:03 am

Bhawna Chaudhary

सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल के 6240 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा से हो सकते हैं वंचित

सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल के 6240 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा से हो सकते हैं वंचित

रायपुर. स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से प्रदेश के शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल के 6 हजार 240 बोर्ड परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़कर 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे छात्र स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के एक निर्देश के वजह से परेशान है।

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से बोर्ड परीक्षा का शुल्क ना देने का निर्देश दिया था। अधिकारियों के निर्देश पर बच्चों ने परीक्षा फार्म तो भरा, लेकिन शुल्क नहीं जमा किया। शुल्क जमा नही होने की वजह से माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जिले के 52 शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल के छात्रों का परीक्षा फार्म पेंडिंग में डाल दिया है।

माशिमं परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद फार्म स्वीकार करने की बात कर रहा है। माशिमं के इस निर्देश पर शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल के प्रबंधन ने छात्रों को सूचना दी है। प्रबंधन से सूचना मिलने पर छात्रों की परेशानी बढ़ी है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड परीक्षा का शुल्क प्रति छात्र माशिमं 80 रुपए वसूलता है। प्रदेश के शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल में बोर्ड इम्तिहान देने वाले लगभग 6 हजार 240 छात्र पढ़ रहे है। शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल के जिम्मेदार, माध्यमिक शिक्षा मंडल को 4 लाख 99 हजार 200 रुपए देगा, इसके बाद छात्रों का आवेदन फार्म स्वीकार होगा।

Hindi News / Raipur / सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल के 6240 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा से हो सकते हैं वंचित

ट्रेंडिंग वीडियो