बेल्ट के भार से 76% पुलिसवालों की कमर में दर्द
रायपुरPublished: Feb 09, 2023 08:42:33 am
- लो बैक पेन से जूझ रहे 62% पुलिसकर्मी यंग एडल्ट यानी 18 से 35 वर्ष के


बेल्ट के भार से 76% पुलिसवालों की कमर में दर्द
रायपुर@पत्रिका. रायपुर जिले में तकरीबन साढ़े तीन हजार पुलिसवाले हैं। इनमें से 2232 कर्मचारी बीते एक साल में इलाज के लिए पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंचे। इनमें से 76% कर्मचारियों में एक समस्या सामान्य थी। वो है लोक बैक पेन। मतलब राजधानी पुलिस कमर दर्द से परेशान है। इनमें से 62 फीसदी पुलिसकर्मी यंग एडल्ट ग्रुप के हैं। यानी 18 से 35 वर्ष के बीच। दर्द की बड़ी वजह फील्ड ड्यूटी के साथ उस बेल्ट का भार भी है जिसमें पुलिसवाले गन और हथकड़ी लटकाते हैं।