script76 reservation in Chhattisgarh: Governor Uikey may sign on monday | छत्तीसगढ़ में 76 फीसदी आरक्षण का मामला: राज्यपाल बोलीं- बिल को समर्थन लेकिन वैधानिक परीक्षण के बाद हस्ताक्षर | Patrika News

छत्तीसगढ़ में 76 फीसदी आरक्षण का मामला: राज्यपाल बोलीं- बिल को समर्थन लेकिन वैधानिक परीक्षण के बाद हस्ताक्षर

locationरायपुरPublished: Dec 04, 2022 03:52:02 pm

Submitted by:

CG Desk

76 percent Reservation in Chhattisgarh: संशोधित आरक्षण विधेयक: 5 मंत्रियों ने सौंपा है राज्यपाल को, महामहिम कल यानी सोमवार को कर सकती हैं हस्ताक्षर।

76 percent Reservation in Chhattisgarh

76 percent Reservation in Chhattisgarh: विधानसभा में पारित संशोधित आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल अनुसुईया उइके संभवत: सोमवार को हस्ताक्षर कर सकती हैं। राज्यपाल उइके ने कहा, पारित विधेयक का वैधानिक परीक्षण कराना भी जरूरी है। इसके बाद इस पर हस्ताक्षर करूंगी। उन्होंने कहा, कोई भी विधेयक जब आता है, तो उसका परीक्षण किया जाता है। इसकी एक प्रक्रिया होती है। शनिवार को छुट्टी हो गई है। रविवार को अवकाश है। इसके अलावा मेरे विधि विशेषज्ञ छुट्टी पर हैं। मुझे लगता है कि सोमवार को इस विधेयक पर हस्ताक्षर हो जाएगा। बता दें कि शुक्रवार की देर रात 5 मंत्रियों ने राज्यपाल को संशोधित विधेयक सौंपा था।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.