scriptइंग्लैंड के 8 खिलाड़ी पीपीई किट पहनकर पहुंचे रायपुर | 8 England players arrived in Raipur wearing PPE kit | Patrika News
रायपुर

इंग्लैंड के 8 खिलाड़ी पीपीई किट पहनकर पहुंचे रायपुर

रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज के लिए क्रिकेट खिलाडिय़ों का आना शुरू हो गया है। शुक्रवार को इंग्लैंड लीजेंड्स के 8 खिलाड़ी रायपुर पहुंच गए, जिसमें ओवैस शाह, फिलिप मस्टर्ड, मोंटी पनेसर, कबीर अल, साजिद महमद, उस्मान अफजल, रयान साइडबॉटम और जेम्स टिंडल शामिल हैं। इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन समेत अन्य खिलाड़ी एक-दो दिन बाद आएंगे।

रायपुरFeb 27, 2021 / 02:02 am

Dhal Singh

इंग्लैंड के 8 खिलाड़ी पीपीई किट पहनकर पहुंचे रायपुर

पीपीई किट पहनकर रायपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलते खिलाड़ी

रायपुर. रायपुर के माना एयरपोर्ट उतरने पर सभी खिलाडिय़ों की स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद वे पीपीई किट पहनकर एयरपोर्ट से बाहर निकले, जहां से उन्हें सीधे नवा रायपुर स्थित होटल ले जाया गया। वहीं, बांग्लादेश लीजेंड्स की टीम शनिवार की शाम रायपुर आएगी। वल्र्ड सीरीज टूर्नामेंट का आयोजन शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च से किया जा रहा है।
एक सप्ताह रहेंगे क्वारंटाइन
होटल के कमरे में सभी खिलाड़ी एक सप्ताह तक क्वारंटाइन रहेंगे। उन्हें वहीं खाना समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। क्वारंटाइन के दौरान सभी खिलाडिय़ों को दो बार और कोरोना जांच की जाएगी।रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही आठवें दिन खिलाड़ी मैदान में प्रैक्टिस कर पाएंगे। गौरतलब है कि इस आयोजन में भारत, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका सहित छह देशों की टीमों के बीच 15 मैच खेले जाएंगे। स्टेडियम में आने वाले दर्शकों को स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। स्टेडियम में सिर्फ मोबाइल ले जाने की अनुमति होगी, खाने-पीने का सामान प्रतिबंधित रहेगा। ये सामान स्टेडियम में दर्शकों को लेना होगा।

Home / Raipur / इंग्लैंड के 8 खिलाड़ी पीपीई किट पहनकर पहुंचे रायपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो