script

दुसरी काउंसलिंग पूरी होने के बाद भी, निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों की 80 फीसदी सीटें खाली

locationरायपुरPublished: Jul 16, 2018 09:45:10 am

Submitted by:

Deepak Sahu

दो चरणों में काउंसिलिंग के बाद 45 कॉलेज में मात्र 20 फीसदी सीट भर पाई है, 80 फीसदी खाली है

private engineering college in Chhattisgarh

दुसरी काउंसलिंग पूरी होने के बाद भी, निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों की 80 फीसदी सीटें खाली

रायपुर. प्रदेश के तीनों शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में दूसरी काउंसलिंग के बाद सभी सीटें फु ल हो गई हैं। इसके अलावा पिछली बार की तरह निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 80 फीसदी सीटें खाली रह गईं। करीब दस इंजीनियरिंग कॉलेज में 50 फ ीसदी से ज्यादा प्रवेश हुए हैं। इनके अलावा बाकी में आधे से भी कम सीटें भरी, वही ६ एेसे कॉलेज भी है जहां छात्रों की संख्या दहाई के आकड़े तक नहीं पहुंच सकी।

इस बार भी छात्रों ने विशेष ब्रांचों में एडमिशन लेने के लिए विशेष दिलचस्पी नहीं दिखाई है। सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर्स समेत कई ऐसे ब्रांच हैं जिनमें बड़ी संख्या में सीट खाली है। दो चरणों में काउंसिलिंग के बाद 45 कॉलेज में मात्र 20 फ ीसदी सीट भर पाई है, 80 फीसदी खाली है। इंजीनियरिंग कॉलेजों में कुल 16006 सीटें हैं। गौरतलब है कि अगर ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटी) का नया नियम लागू होता है तो कई कॉलेजों पर कार्रवाई हो सकती है। एआइसीटी ने तीसरे चरण की काउंसलिंग के बाद प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों से पांच वर्ष में कितनी-कितनी सीट भरी, इसका आंकड़ा मांगा है। जिन कॉलेजों की पांच वर्ष में 30 फ ीसदी सीट नहीं भर पाई है, उन्हें बंद करने का निर्देश दिया जा सकता है। संभवत: यह नियम 2018-19 से लागू किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो