आत्महत्या करने नदी में लगाई छलांग, 4 घंटे पानी में डूबे रहने के बाद भी जिंदा मिली 80 साल की वृद्धा
चार घंटे तक नदी के पानी में डूबे रहने के बाद भी एक बुजुर्ग महिला जिंदा बच गई।

दुर्ग . शिवनाथ नदी महमरा एनीकट पर मंगलवार की सुबह अजीबो-गरीब वाकिया सामने आया। चार घंटे तक नदी के पानी में डूबे रहने के बाद भी एक बुजुर्ग महिला जिंदा बच गई। नदी तट पर नहा रहे कुछ लोगों को पानी में तैरता नजर आया, ध्यान से देखने पर इंसानी शरीर का आभास हुआ। तत्काल मछुआरों ने नदी में छलांग लगाई और बॉडी को पानी से बाहर निकाला।

चार घंटे पानी में डूबी रही महिला
बॉडी निकालने से पूर्व लोगों ने इसकी सूचना पुलगांव थाने को दे दी। जब नदी से शरीर को बाहर निकाला गया तो वह 80-85 साल की वृद्ध महिला निकली। पानी में लगभग चार घंटे डूबे रहने के बाद शरीर पूरी तरह से सफेद पड़ चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो शरीर में हरकत हुई कुछ देर बाद वृद्ध महिला के जीवित होने का आभास हुआ। थोड़ी देर बाद बुजुर्ग महिला को होश आ गया।
आत्महत्या की नीयत से लगाई थी छलांग
पुलिस ने जब वृद्धा से पूछताछ की तो पता चला कि दुर्ग नयापारा से लगे कंडऱा मोहल्ले की वह रहने वाली है। मंगलवार की सुबह 4 बजे आत्महत्या की नीयत से नदी में छलांग लगाई थी, परन्तु पानी की सतह में नहीं डूब पाई। बेहोश हो जाने से शरीर पानी में 4 घंटे तक तैरता रहा। जिसे मछुआरों ने निकाला। बुजुर्ग के जीवित होने की सूचना पुलिस उनके घर वालों को दी। महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज