रायपुर

89 वर्षीय बुजुर्ग ने सिर्फ 6 दिनों में कोरोना को दी मात

रायपुर एम्स के कोविड-19 वार्ड में भर्ती भिलाई के 89 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना वायरस को सिर्फ 6 दिनों में मात देकर अपने घर लौट गया है।

रायपुरJul 11, 2020 / 11:38 am

Bhawna Chaudhary

रायपुर. रायपुर एम्स के कोविड-19 वार्ड में भर्ती भिलाई के 89 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना वायरस को सिर्फ 6 दिनों में मात देकर अपने घर लौट गया है। यह प्रदेश के सबसे बुजुर्ग कोविड-19 मरीज हैं, जिन्होंने कोरोना से पीड़ित रोगियों को जीवन की एक नई राह दिखाई है।

बुजुर्ग को 29 जून को कोविड 19 टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद 2 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गय था। चिकित्सकों की निरंतर निगरानी में आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार इलाज किया गया। 8 जुलाई को दो सैंपल नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चार्ज होने के बाद वह प्रसन्न थे और उन्होंने चिकित्सकों का धन्यवाद दिया। एम्स के निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरक ने कहा है कि आंकड़ों के अनुसार कोविड-19,60 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों केलिए अधिक घातक होता है। फिर भी एम्स से इस आयु वर्ग के कई रोगी ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.