script9 trains including Raipur-Secunderabad cancelled | Train Alert : कष्ट भरा सफर ,अब रायपुर-सिकंदराबाद समेत 9 ट्रेनें रद्द, 9 एक्सप्रेस का मार्ग बदला | Patrika News

Train Alert : कष्ट भरा सफर ,अब रायपुर-सिकंदराबाद समेत 9 ट्रेनें रद्द, 9 एक्सप्रेस का मार्ग बदला

locationरायपुरPublished: Sep 21, 2023 12:25:46 pm

Submitted by:

Aakash Dwivedi

Chhattisgarh Train Cancel List : रेलवे अपने हजारों, लाखों यात्रियों पर जैसे कहर बरपा रहा है। रायपुर, बिलासपुर से नई दिल्ली जाने और आने वाली रद्द 12 ट्रेनें और कटनी लाइन की 24 ट्रेनें पटरी पर लौट पातीं, इससे पहले सिकंदराबाद रेलवे में भी ब्लॉक घोषित कर दिया गया है।

Train Alert : कष्ट भरा सफर ,अब रायपुर-सिकंदराबाद समेत 9 ट्रेनें रद्द, 9 एक्सप्रेस का मार्ग बदला
Train Alert : कष्ट भरा सफर ,अब रायपुर-सिकंदराबाद समेत 9 ट्रेनें रद्द, 9 एक्सप्रेस का मार्ग बदला
रायपुर. रेलवे अपने हजारों, लाखों यात्रियों पर जैसे कहर बरपा रहा है। रायपुर, बिलासपुर से नई दिल्ली जाने और आने वाली रद्द 12 ट्रेनें और कटनी लाइन की 24 ट्रेनें पटरी पर लौट पातीं, इससे पहले सिकंदराबाद रेलवे में भी ब्लॉक घोषित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली रायपुर सिकंदराबाद समेत 9 एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं 9 एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया है। चौतरफ ब्लॉक से हजारों यात्रियों का टिकट एक-एक दिन में रद्द हो रहा है। जिन्होंने बड़े मुश्किल से कंफर्म टिकट लिया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.