scriptCG Crime News: नकली शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई, डिप्टी कमिश्नर ने कोचिया बनकर दी दबिश… | A huge consignment of fake liquor was caught | Patrika News
रायपुर

CG Crime News: नकली शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई, डिप्टी कमिश्नर ने कोचिया बनकर दी दबिश…

CG Crime News: पिकअप वाहन में बड़ी मात्रा में नकली शराब बनाने की सामग्री, खाली बोतलें और ढक्कन भी बरामद हुए। इसके अलावा लावारिस हालत में 8 पेटी नकली गोवा शराब भी मिली।

रायपुरSep 11, 2024 / 12:20 pm

Love Sonkar

CG Crime News:
CG Crime News: आबकारी विभाग ने नकली शराब के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई तब हुई जब विभाग को अवैध शराब निर्माण, विक्रय और परिवहन की जानकारी मिली थी। इन शातिर तस्करों को पकड़ने के लिए डिप्टी कमिश्नर ने खुद को ग्राहक बनाकर तस्करों से बातचीत की और पूरी योजना को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया।
CG Crime news: दिनदहाड़े फरसा से काट डाला बुजुर्ग को, खून से सनी लाश देख सन्न रह गए लोग

कार्रवाई में आरोपी मोतीलाल साहू को पकड़ा गया, जो मारुति वैगन आर (सीजी-10 एफए- 8132) में 40 पेटी नकली गोवा शराब का परिवहन कर रहा था। एक और आरोपी युवराज साहू को भी पकड़ा गया, जो अशोक लीलैंड पिकअप (सीजी-25 के- 2638) वाहन में 300 लीटर स्प्रिट और 12 पेटी नकली गोवा शराब ले जा रहा था।
जांच के दौरान पिकअप वाहन में बड़ी मात्रा में नकली शराब बनाने की सामग्री, खाली बोतलें और ढक्कन भी बरामद हुए। इसके अलावा लावारिस हालत में 8 पेटी नकली गोवा शराब भी मिली। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

अन्य खबरें यहां पढ़े

1. अक्षत अग्रवाल मर्डर केस का सामने आया सच, आरोपी ने पुलिस के सामने बताई पूरी कहानी

व्यवसायी पुत्र अक्षत अग्रवाल की 3 गोली मारकर की गई थी हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया था हिरासत में, रातभर चली पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा। यहां पढ़े पूरी खबर…
2. बहन से मिलने गए युवक की हत्या, बेटी के सामने ही दोस्त ने बेरहमी से मार डाला

छत्तीसगढ़ की राजधानी  रायपुर में शनिवार रात युवक ने अपने दोस्त को छत से फेंककर मार डाला। बीरगांव का रहने वाला संतोष सोनी अपनी बहन से मिलने उसके अपार्टमेंट गया था। यहां पढ़े पूरी खबर…

Hindi News / Raipur / CG Crime News: नकली शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई, डिप्टी कमिश्नर ने कोचिया बनकर दी दबिश…

ट्रेंडिंग वीडियो