scriptAadhar Card: क्या आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है? तो तुरंत करें ये काम, वरना नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ | Aadhaar Card: Aadhar card is 10 years old then update it immediately | Patrika News

Aadhar Card: क्या आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है? तो तुरंत करें ये काम, वरना नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

locationरायपुरPublished: Nov 30, 2022 11:28:06 am

Submitted by:

CG Desk

Aadhaar Card Update: जिन लोगों के आधार कार्ड बने हुए 10 साल या इससे ज्यादा समय हो गया है, उन्हें अपना आधार कार्ड अपडेट करना होगा। यूआईडीएआई (UIDAI) ने ऐसे लोगों को हर 10 वर्ष में अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कहा है।

More than 2 lakh sisters submitted applications, 1.30 lakh got Aadhaar updated, but identity is still incomplete

More than 2 lakh sisters submitted applications, 1.30 lakh got Aadhaar updated, but identity is still incomplete

Aadhaar Card Update: केन्द्र सरकार ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में आधार कार्ड अनिवार्य किया है। इसलिए आधार कार्ड अपडेट कराना आवश्यक है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के आदेश पर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने निगम के सभी जोन कमिश्नरों को निर्देशित किया है।

आधार अपडेशन (Aadhaar Card Update) किए जाने के लिए रायपुर जिला प्रशासन द्वारा सूची भेजी गई है। दस्तावेजों की सूची नगर निगम के आधार पंजीयन केन्द्रों की सूची, यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क की जानकारी देकर आधार कार्ड अपडेशन कार्य करना है। आधार कार्ड अपडेशन नगर निगम के सभी 10 जोन सहित शहर के 33 आधार केंद्रों में करवा सकते हैं। तभी केंद्र और राज्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना जारी रहेगा।

शहर के इन स्थानों में हैं आधार केंद्र
रायपुर में शासकीय मिडिल स्कूल हीरापुर, आधार पंजीयन केन्द्र जोन 6, शासकीय कन्या शाला रायपुर, आधार सेवा केन्द्र रविग्राम, के.जी.एन च्वाइस लोक सेवा आधार केन्द्र रायपुर, शासकीय प्राथमिक शाला डंगनिया, पंडित रामसहाय मिश्रा स्कूल मोहबाबाजार, शासकीय स्कूल संतोषी नगर, लोक सेवा केन्द्र रायपुर, आधार सेवा केन्द्र रायपुर, लोकसेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट रायपुर, व्हाइट हाउस नगर निगम रायपुर, आधार सेवा केन्द्र रविग्राम, नगर निगम जोन 5, ओम च्वाइस सेन्टर रायपुर, प्राथमिक शाला भाठागांव, शासकीय आंगनबाडी केन्द्र सड्डू, राष्ट्रीय विद्यालय पी.एस. देवपुरी, स्व. मोतीलाल त्रिपाठी शासकीय नवीन प्राथमिक शाला रामकुण्ड पारा, सृष्टि च्वाइस सेंटर एच.एस. भाठागांव, जोन 2 नगर निगम रायपुर, पिंकेश्वर साहू सुंदर नगर रायपुर, संत कंवर राम रायपुर, नगर पालिक निगम जोन 9, जनसेवा केन्द्र रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर, शासकीय झुमुक लाल महोबिया स्कूल मठपारा, नीलम कम्प्यूटर आधार इनरोलमेंट एवं अपडेटशन रविग्राम तेलीबांधा, शासकीय प्राथमिक शाला जनता कालोनी गुढियारी, शासकीय प्राथमिक शाला भाठागांव रायपुर शामिल है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो