script2 मई को होगी PET और PPHT की परीक्षा, एडमिट कार्ड के साथ जरूर लाएं ये कार्ड | Aadhaar card mandatory with admit card for PET PPHT 2019 entrance exam | Patrika News

2 मई को होगी PET और PPHT की परीक्षा, एडमिट कार्ड के साथ जरूर लाएं ये कार्ड

locationरायपुरPublished: May 01, 2019 07:01:26 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा पीईटी व पीपीएचटी की परीक्षा गुरुवार को दो पालियों में सभी जिला मुख्यालयों के परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।

Exam Guide

Exam Guide

रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा पीईटी व पीपीएचटी की परीक्षा गुरुवार को दो पालियों में सभी जिला मुख्यालयों के परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इसकी पहली पाली में सुबह 9 से 12:15 बजे तक पीईटी की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 18 हजार 947 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है।
वहीं, दूसरी पाली में दोपहर 2 से 5:15 बजे तक पीपीएचटी की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 18 हजार 538 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके प्रवेश-पत्र व्यापमं द्वारा 24 अप्रैल को जारी किए जा चुके हैं।
engineering entrance exam news

एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र लाना अनिवार्य

परीक्षार्थियों को प्रवेश-पत्र के साथ शासन द्वारा जारी मूल पहचान पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य है। इसमें आधार कार्ड (ई-आधार कार्ड)/ मतदाता परिचय पत्र/ पेन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट शामिल हैं। वहीं, जिन अभ्यर्थियों की प्रवेश-पत्र में फोटो नहीं आई हैं, उन्हें दो पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो लाना अनिवार्य है।

इंजीनियरिंग में रूझान कम
इस सत्र इंजीनियरिंग में परीक्षार्थियों का रूझान काफी कम देखने को मिल रहा है। बीते वर्ष 16 हजार सीटों पर काउंसलिंग की गई थी, जिसमें आवेदन 20 हजार के करीब थे। इसके बावजूद बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई थीं। वहीं, इस सत्र कई कॉलेजों पर मान्यता का खतरा मंडरा रहा है। एेसे में सीटें कम होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो