scriptAadhar Card Update: आधार कार्ड पर लगी फोटो नही है पसंद तो ऐसे कराए चेंज, जानिए पूरा प्रोसेस | Aadhar Card Update HOWT TO CHANGE AADHAR CARD PHOTO | Patrika News

Aadhar Card Update: आधार कार्ड पर लगी फोटो नही है पसंद तो ऐसे कराए चेंज, जानिए पूरा प्रोसेस

locationरायपुरPublished: Aug 15, 2022 03:22:41 pm

Submitted by:

Mansee Sahu

Aadhar Card Update: आधार कार्ड में बदलाव आप दो तरीकों से कर सकते हैं, पहला आधार नांमांकन केंद्र पर जाकर दूसरा ऑनलाइन। आधार नामांक केंद्र पर आपकी बायोमेट्रिक डिटेल में बदलाव होगा, जबकि डेमोग्राफिक बदलाव आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं।

aa.jpg

रायपुर। आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण सरकारी पहचान पत्रों में से एक है क्योंकि इसमें नागरिक की डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक जानकारी दोनों शामिल होती है। कई बार ऐसी स्थितिया सामने आ जाती है जब किसी व्यक्ति को अपने आधार कार्ड में कुछ बदलाव करने की जरुरत पड़ती है। जिसमें नाम, पता, जन्म तिथि, आयु, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल पता जैसे डेमोग्राफिट डिटेल शामिल हैं, जिन्हें आसानी से ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है। जबकि बायोमेट्रिक डिटेल को अपडेट कराने के लिए उन्हें आधार नामांकन केंद्र में जाना होगा। आइए आपको भी बताते हैं कि अगर आप अपने आधार का फोटो चेंज करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं।

अपने आधार कार्ड की फोटो कैसे बदलें?
फेज 1: अपने स्थान से निकटतम आधार नामांकन केंद्र आधार सेवा पर जाएं।
फेज 2: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की वेबसाइट से आधार कार्ड नामांकन सुधार अपडेट फॉर्म डाउनलोड करें।
फेज 3: फॉर्म को ध्यान से भरें।
फेज 4: अपना फॉर्म कार्यकारी को जमा करें और अपना बायोमेट्रिक डिटेल प्रदान करें।
फेज 5: फिर कार्यकारी आपकी लाइव तस्वीर लेगा।
चरण 6: अपने डिटेल को स्वीकृत करने के लिए अपना बायोमेट्रिक्स प्रदान करें।
फेज 7: डिटेल अपडेट करने के लिए आपसे 100 रुपये का मामूली शुल्क लिया जाएगा।
फेज 8: फिर आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर के साथ एक स्लिप प्राप्त होगी।
फेज 9: आप यूआईडीएआई आधार अपडेट स्टेटस की जांच क लिए यूआरएन का उपयोग कर सकते हैं।


एक बार, आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाने के बाद, आप इसे नीचे दिए गए चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं।

फेज 1: आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।फेज 2: मेरा आधार सेक्शन पर जाएं।
फेज 3: आधार डाउनलोड करें विकल्प पर टैप करें या वेबसाइट- https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
फेज 4: आप अगले पेज पर पहुंचेंगे। अब अपना आधार नंबर, नामांकन आईडी या वर्चुअल आईडी दर्ज करें।
फेज 5: कैप्चा दर्ज करें और ओटीपी भेजें पर टैप करें।
फेज 6: आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त होगा।
फेज 7: ओटीपी दर्ज करें और यदि आप एक मास्क्ड आधार कार्ड चाहते हैं तो चेक बॉक्स पर टिक करें।
फेज 8: अंत में, अपने ई-आधार कार्ड की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए सत्यापित करें और डाउनलोड करें पर क्लिक करें।
नोट: अपडेट के बाद आपको अपने आधार डिटेला को एमआधार ऐप में रीफ्रेश करना होगा और इसे डिजिलॉकर ऐप में अपडेट करना होगा।

आधार कार्ड में डेमोग्राफिक डिटेल कैसे अपडेट करें?
आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट – https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जा सकते हैं और अपनी आवश्यकता के अनुसार आवश्यक डिटेल बना सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो