CG Olitics: रायपुर. आम आदमी पार्टी (AAP) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly elections) 2023 को लेकर 26 अगस्त को रायपुर (raipur) में बैठक की। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता व छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा (Sanjeev Jha) ने विधानसभा चुनाव (vidhansabha chunav) को लेकर पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में आप छत्तीसगढ़ (AAP Chhattisgarh) के अध्यक्ष कोमल हुपेंडी (Komal Hupendi) सहित प्रदेश के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।