आटो में घूम-घूम कर चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली के 6 प्रकरण में चोरी के 4 आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड में उपजेल दाखिल किया है। आरोपी आटो में घूम-घूम कर चोरी करते थे। 6 प्रकरणों के आरोपियों के खिलाफ थाना में धारा 457, 380 भादवि, धारा 379, 34 भादवि, धारा 458 भादवि के तहत जुर्म दर्ज है।
रायपुर
Published: April 28, 2022 04:55:57 pm
बलौदाबाजार। थाना सिटी कोतवाली के 6 प्रकरण में चोरी के 4 आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड में उपजेल दाखिल किया है। आरोपी आटो में घूम-घूम कर चोरी करते थे। 6 प्रकरणों के आरोपियों के खिलाफ थाना में धारा 457, 380 भादवि, धारा 379, 34 भादवि, धारा 458 भादवि के तहत जुर्म दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम संतोष श्रीवास पिता सुखीराम श्रीवास (40) निवासी मरीमाई कब्रिस्तान के सामने तालापारा थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर, भौमेश साहू पिता छेदूराम साहू (21), टिकेश्वर बंजारे पिता भुनेश्वर बंजारे (21) तथा टिकेन्द्र मनहरे पिता शत्रुहन मनहरे (24) सभी ग्राम बनसांकरा थाना सिमगा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 17 अप्रैल को प्रार्थिया रिमता कुशवाहा पति छोटेलाल (30) नायकटांड लटुवाने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात आरोपी इनके फार्म हाउस में चोरी करने की नियत से घुसा था। इनकी सास भगवानी कुशवाहा के गले को टटोल रहा था तभी भगवानी जाग गई और चिल्लाने लगी। आरोपी के कपड़े को पकड़ ली, जिसके बाद आरोपी हाथ में रखे किसी वस्तु से हमला कर छुड़ाकर भाग गए। घटना स्थल पर आरोपी आटो क्रमांक सीजी 10 यू 5872 को छोडक़र भाग गए। आटो में रखे आईडी के आधार पर आरोपियों की पता तलाश की गई। जिसमें आरोपी का बिलासपुर का होना पाया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना को अंजान देना तथा इसके पूर्व भी बलौदा बाजार जिले में अपने आटो से घूम-घूम कर चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर 2 नग सबमर्सिबल पम्प,1 नग बैटरी, डीजल चोरी में प्रयुक्त ड्रम, आटो रिक्शा समेत कुल 2 लाख 65 हजार रुपए का सामान जब्त किया गया है।

आटो में घूम-घूम कर चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
