अबुझमाड़ का मल्लखंब देख हैरान रह गए इंडियाज गॉट टैलेंट शो के जज, बादशाह बोले- शानदार टैलेंट...आपकी कला को देश में मिलेगी पहचान
रायपुरPublished: Jul 29, 2023 04:10:36 pm
Raipur News: क्या कभी किसी ने सोचा होगा कि अति पिछड़े हुए इलाके अबुझमाड़ का टैलेंट देश देखेगा। लेकिन यह सच है। रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में वहां के बच्चों ने कमाल कर दिया।


अबुझमाड़ का मल्लखंब
Chhattisgarh News: रायपुर। क्या कभी किसी ने सोचा होगा कि अति पिछड़े हुए इलाके अबुझमाड़ का टैलेंट देश देखेगा। लेकिन यह सच है। रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में वहां के बच्चों ने कमाल कर दिया। उनकी प्रस्तुति देख जज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, किरण खेर और बादशाह (CG Hindi News) इम्प्रेस हो गए।