सीएम हाउस का घेराव करने निकले अभाविप के पदाधिकारी-कार्यकर्ता, पुलिस ने सप्रे शाला के पास रोका
- आदिवासी लड़की को न्याय दिलाने और पुलिस प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद करने अभाविप ने किया प्रदर्शन .

रायपुर। छात्रा के साथ गैंगरेप और जबरिया धर्मांतरण कराने वाले आरोपियों पर कार्रवाई करने एवं कवर्धा में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों को बाइज्जत छोडऩे की मांग करते हुए गुरुवार को अभाविप के पदाधिकारी सीएम हाउस का घेराव करने निकले। प्रदर्शनकारियों को पुलिसकर्मियों ने सप्रे शाला के पास रोक लिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई।

अभाविप के नगर महामंत्री विभोर सिंह ठाकुर ने बताया कि कवर्धा में जिस नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ, उसे आज तक इंसाफ नहीं मिला है। पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता के उपर आरोप लगाया है, जो पूरी तरह से गलत है। दूसरी ओर नाबालिग की इजाजत के बिना धर्मांतरण कर उसे आंध्रप्रदेश भेज दिया गया। पुलिस ने मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की है। अभाविप ने मामले में प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को बूढ़ातालाब पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मामले में ठोस कार्रवाई राज्य सरकार द्वारा नहीं की गई, तो भविष्य में इससे बड़ा आंदोलन होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज