रायपुरPublished: Nov 08, 2022 06:25:49 pm
Sakshi Dewangan
हादसे में बाइक में सवार तीन में से दो लोगो की मौके पर मौत हो गई एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. इस हत्से में 3 लोगो की मौत हो गई है. रायगढ़ में बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिसके कारण यह हादसा हुआ. इस बीके में तीन लोग सवार थे और तीनों की मौत हो गई है. साथ ही बस में सवार यात्री भी घायल हुए हैं. घायलों की संख्या 15 के आस पास बताई जा रही है. बाइक सवार युवक में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे.
जानकारी के अनुसार वासुदेव ट्रेवल्स नाम की बस दोपहर को वक्त रायगढ़ से घरघोड़ा की ओर जा रही थी. उसी दौरान सामने से 3 लोग भी सवार होकर आ रहे थे. बताया जा रहा है कि बस और बाइक सवार शख्स भी तेज रफ्तार में थे. जिसके कारण दोनों के बीच टक्कर हो गई. हादसे इतना भीषण था कि बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा बाइक तीसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ था.
हादसा इतना जबरदस्त था कि बस भी वहीं अनियंत्रित होकर पलट गई. आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पूंजीपथरा और घरघोड़ा पुलिस की टीम पहुंची थी. हादसे में बाइक में सवार तीन में से दो लोगो की मौके पर मौत हो गई एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.