scriptAccident in Chhattisgarh Bike burns in middle road fire raipur NIT | VIDEO देखिये कैसे बीच रोड चलती बाइक जलने लगी , गाड़ी में लगी आग देख सहम जाएगे | Patrika News

VIDEO देखिये कैसे बीच रोड चलती बाइक जलने लगी , गाड़ी में लगी आग देख सहम जाएगे

locationरायपुरPublished: Aug 22, 2019 03:49:19 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

रायपुर के मुख्यमार्ग पर बाइक जनले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर तैर रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी डर सकता है।

VIDEO देखिये कैसे बीच रोड चलती बाइक जलने लगी , गाड़ी में लगी आग देख सहम जाएगे
VIDEO देखिये कैसे बीच रोड चलती बाइक जलने लगी , गाड़ी में लगी आग देख सहम जाएगे
रायपुर. रायपुर के मुख्यमार्ग पर बाइक जनले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर तैर रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी डर सकता है।राजधानी के एनआईटी के ठीक सामने जीई रोड पर आज दोपहर जाम लग गया। सभी ओर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। दरअसल NIT के सामने अचानक से बाइक में आग लग गई और गाड़ी धू-धू कर जलने लगी।मुख्यमार्ग के ठीक बीच जलती गाड़ी को देखकर लोगों में ख़ौफ़ का माहौल देखने को मिला।सड़क के दोनों तरफ लोगों की बड़ी भीड़ इकठा हो गई। काफी दूर से ही गाड़ी से निकलते धुएं को साफ तौर पर देखा जा सकता था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.