रायपुर

सावधानी जरूरी : ढाई घंटे के सफर में कहीं भी हो सकता है मौत का सामना

रायपुर-बिलासपुर निर्माणाधीन सिक्सलेन सड़क पर रोज हो रहे हादसे .

रायपुरJun 23, 2021 / 12:16 am

CG Desk

Raipur Bilaspur Highway

रायपुर @दिनेश यदु. रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग सिक्सलेन बनने के बाद भी राहगीरों व ग्रामीणों के लिए मौत का कारण बन गया है। आए दिन इस मार्ग पर अनियंत्रित वाहनों की चपेट में आकर लोग असमय अपनी जान गंवा रहे हैं। इस सड़क पर धनेली से जैसे ही सिलतरा वाले हिस्से में पहुंचते हैं, सड़क की खामियां दिखने लगती है। सिलतरा के पास ऊंची सड़क बन रही है। नीचे की सर्विस रोड से भी वाहन गुजरते रहते है। सड़क से पानी निकासी के लिए बना सीवरेज भी आधा-अधूरा है। इसके कारण तेज बारिश के दौरान सड़क पर पानी भर जाता है। वाहन को गड्ढ़े में गिरने से रोकने के लिए लोहे का साइड स्टॉपर भी नहीं लगा है। इसके आगे बढऩे पर सिलतरा चौक पर लोग डिवाइडर पार करते नजर आते है, जिससे कारण कई बार ग्रामीण बड़े वाहन के चपेट में आ जाते हैं।
READ MORE : नेशनल हाइवे पर जाम या सड़क दुर्घटना की सूचना देने यहां में बनेगा कंट्रोल रूम

धरसींवा के पास ही सिक्सलेन पर बड़े-बड़े दरार दिखने शुरू हो जाते हैं। कई जगह तो निर्माणाधीन सड़क में लोहे के रॉड बाहर छोड़ दिए गए है। निर्माण में सुरक्षा मानकों का घनघोर उल्लंघन किया जा रहा है। धरसीवा से आवाजाही करने वाले वाहन कई बार आमने-सामने से आते तेज वाहनों के आपस में टकराने की नौबत आ जाती है। धरसीवा से लगे हुए देवरी के पास बहुत खतरनाक मोड़ के कारण हमेशा हादसे होते हैं।
डिवाइडर में पेड़ नही
रायपुर- बिलासपुर सिक्सलेन की डिवाइडर में पौधे नहीं होने के जब रात में वाहन चलते हैं तोसामने से आने वाले वाहन का प्रकाश दूसरी तरफ से आने वाली वाहन पर सीधा पड़ता है। जिससे चालकों की आंखे चुंधिया जाती है और हादसे का डर रहता है।

READ MORE : प्रभार बदलाव पर सिंहदेव बोले : फील्डिंग, बॉलिंग और बैटिंग जो जिम्मेदारी मिलेगी, पूरी क्षमता से निभाऊंगा
टोल प्लाजा पर भी खतरा
रायपुर से सिमगा जाने वाले मार्ग के बीच देवरी के पास टोन नाका तो बना है, लेकिन अभी शुरू नही हुआ है। जिसके चलते वाहनों के लिए एक छोटा सा सकरा जगह दिया गया है। इसके साथ सड़क पर लगे ब्रेकर उखड़ गया है और ब्रेक्रर में लगी नुकीली कीलें उभर आई हैं।

सड़क के किनारे कॉल बाक्स खराब
सड़क के दोनों तरफ हर एक किमी की दूरी पर आपातकालीन कॉल बॉक्स लगाए तो हैं, लेकिन बाक्स खराब होना शुरू हो गया है। सड़क हादसे की अगर बात करे तो सिर्फ रायपुर जिले में 2019 में 2146 दुर्घटना हुआ है, जिसमें 458 की मृत्यु व 1581 घायल हुए है, 2020 में 1766 दुर्घटना हुआ है, जिसमें 482 की मृत्यु व 11294 घायल हुए है, 2021 की बात करे तो मई तक 716 दुर्घटना में 198 लोगों ने अपनी जान गंवाई है और 522 घायल हुए है।
रायपुर- बिलासपुर सिक्सलेन का काम फिलहाल मैं नहीं देख रहा हूं। बिलासपुर वाले अधिकारी अभी इस काम को देख रहे हैं।
– संजय वर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर, एनएचएआई

READ MORE : बड़ी खबर : 40 लाख के इनामी नक्सली की मौत, कई बड़े नक्सल लीडर जूझ रहे मौत से

Home / Raipur / सावधानी जरूरी : ढाई घंटे के सफर में कहीं भी हो सकता है मौत का सामना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.