- चाय लेने गए पुलिस जवान पर युवक ने किया चाकू से हमला।
- जवान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज जारी है।
रायपुर
Updated: May 23, 2022 03:52:44 pm
रायपुर. ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जवान गजेंद्र साहू रायपुरा चौक स्थित ढाबे में चाय लेने पहुंचा था और वही आरोपी हर्ष शुक्ला खड़ा हुआ था। चाय लेकर लौटते वक्त आरोपी हर्ष शुक्ला को आरक्षक से धक्का लग गया। देखते ही देखते दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और फिर हाथापाई होने लगी। इसी बीच आरोपी हर्ष ने अपनी कमर में फंसा चाकू निकाला और जवान गजेंद्र पर वार कर दिया। पहले वार में तो गजेंद्र बच गया, लेकिन दूसरे वार में चाकू गजेंद्र के हाथ पर लगा और खून बहने लगा। इतने में बदमाश हर्ष वहां से भाग गया। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी हर्ष को पकड़ लिया गया। फिलहाल जवान गजेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज जारी है।
ऑन ड्यूटी पुलिस पर हमले का पहला मामला नहीं
आरोपी हर्ष को डीडी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर उसपर गैर जमानती धाराएं लगाई हैं। मामले की तहकीकात में पुलिस जुटी हुई है। बता दें ऑन ड्यूटी पुलिस पर हमला करने का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ समय पहले ही दुर्गापारा इलाके में कुछ हमलावरों ने पुलिस जवान पर हमला किया था। आरक्षक हेमंत जगने पर इरादतन बोतल और धारदार हथियार से हमला किया था। मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। ठीक इसी तरह शास्त्री बाजार में चाकू लेकर घूम रहे आकाश नाम के बदमाश ने डायल 112 के आरक्षक कुलदीप नेतामपर चाकू से हमला किया था। घायल होने के बावजूद यहाँ आरक्षक ने हिम्मत दिखाई और आरोपी को दबोच लिया था। शहर में पुलिस पर बढ़ते हमलो के कारन लोगो के बीच चिंताजनक स्थिति उत्पन्न हो गई है ।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें