रात 10 बजे के बाद अब डीजे और बैंड-बाजा बजाया तो होगी कार्रवाई, बोर्ड परीक्षाओं के चलते कलेक्टर ने जारी किया आदेश
रायपुरPublished: Feb 11, 2023 10:58:13 am
ज्यादातर विद्यार्थी देर रात तक घरों में पढ़ रहे हैं, लेकिन इन दिनों शादी, सगाई समेत विविध आयोजन में शहर व गांवों में बज रहे डीजे व बाजे-गाजे से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रहा था।
जगदलपुर . बस्तर जिले में 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा सहित महाविद्यालय की परीक्षा जल्द ही शुरू होने वाले हैं। ऐसे में शहर के भीतर बज रहे डीजे और अन्य बाजे गजें को लेकर कलेक्टर ने पढ़ाई में व्यवधान न हो इसके लिए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी तरह के ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगा दिया है। यह प्रतिबंध आज से आगामी आदेश तक जारी रहेगी।