scriptChhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीज 10 हजार से कम, इस जिले में एक भी मरीज नहीं मिला | Active case in CG is under 10000 Not a single patient found in Mungeli | Patrika News

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीज 10 हजार से कम, इस जिले में एक भी मरीज नहीं मिला

locationरायपुरPublished: Jun 20, 2021 11:18:04 am

Submitted by:

Ashish Gupta

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Coronavirus in Chhattisgarh) की जड़ें अब कमजोर पड़ रही हैं। शनिवार को राज्य में 479 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार के नीचे जा पहुंची है।

coronavirus_updates.jpg

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Coronavirus in Chhattisgarh) की जड़ें अब कमजोर पड़ रही हैं। शनिवार को राज्य में 479 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जिनमें बीजापुर में सर्वाधिक 65 मरीज मिले, बलौदाबाजार में 29, कोरिया में 27 और रायपुर में 24 लोग संक्रमित पाए गए। मगर, 8 मार्च के बाद कोरोना के केस बढ़ने शुरू हुआ और 23 अप्रैल को कोरोना पीक पर पहुंचा। तब से लेकर अब तक मुंगेली पहला जिला है, जहां शनिवार को एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया।

यह भी पढ़ें: बड़ी राहत: कोरोना की दूसरी लहर काबू में लेकिन सावधानी जरूरी, रखें इन तीन बातों का ध्यान

मुंगेली में सिर्फ 239 एक्टिव मरीज हैं। उधर, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार के नीचे जा पहुंची है। शनिवार को 1001 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही अब सिर्फ 9531 एक्टिव मरीज रह गए हैं। मगर, चिंता का एक विषय है मौतों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव। बीते 24 घंटे में प्रदेश के 9 जिलों में 9 जानें गईं।

यह भी पढ़ें: Corona को मात दे चुके बच्चे रहें अलर्ट, ठीक हो चुके बच्चों में मंडरा रहा एमआईएस-सी का खतरा!

रायपुर- 24- 156963, छत्तीसगढ़- 479- 989844
कुल संक्रमित- 990323
डिस्चार्ज- 167415
एक्टिव- 9531
मौतें- 13377
कुल जांच- 44,844
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो