Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: सीएम साय से अदाणी समूह के चेयरमैन की मुलाकात, प्रदेश में खुलेंगे रोजगार के नए अवसर

CG News: मुख्यमंत्री और अदाणी की मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में रक्षा उपकरण निर्माण, डेटा सेंटर और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर स्थापित करने की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से रविवार को उनके निवास में अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान अदाणी ने बताया, रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में पावर प्लांट्स के विस्तार के लिए अडानी समूह की 60 हजार करोड़ रुपए और सीमेंट प्लांट्स के विस्तार के लिए 5 हजार करोड़ रुपए के निवेश पर सहमति व्यक्त की। पावर प्लांट्स में निवेश से प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता में 6,120 मेगावाट की वृद्धि होगी। इस निवेश से ऊर्जा सीमेंट उद्योग को मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ को मिला टैक्स का 6 हजार 70 करोड़, सीएम साय ने ट्वीट कर कही यह बात

मुख्यमंत्री और अदाणी की मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में रक्षा उपकरण निर्माण, डेटा सेंटर और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर स्थापित करने की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। सरकार की पहल राज्य को उभरते उद्योगों का प्रमुख केंद्र बनाना है। वर्तमान समय की जरूरतों को देखते हुए नवाचारी गतिविधियों को बढ़ावा देने के संबंध में भी विचार साझा किए गए।

अदाणी समूह 4 साल में 10 हजार करोड़ करेगा खर्च

अदाणी समूह के चेयरमैन अदाणी ने बताया कि मुख्यमंत्री साय के सुझाव पर सीएसआर एवं अन्य स्त्रोतों में लगभग 10 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगा। यह राशि चार साल में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खर्च की जाएगी। यह पहल राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएगी।

नवा रायपुर में खुलेगा प्रीमियम स्कूल

अदाणी समूह युवाओं में रोजगार आधारित कौशल विकास के लिए काम करेगा। इससे तकनीकी कौशल आधारित मानव संसाधन की पर्याप्त उपलब्धता होगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में भविष्य की जरूरतों के अनुसार पाठ्यक्रम को डिजाइन किया जाएगा, ताकि स्थानीय युवाओं को पर्याप्त अवसर मिले। साथ ही अदाणी समूह छत्तीसगढ़ में शिक्षा और कौशल विकास को नई दिशा देने के लिए स्किलिंग एक्सीलेंस स्कूल और नवा रायपुर में प्रीमियम स्कूल की स्थापना करेगी।

1000 बेड डॉर्मिटरी की सुविधा भी

अदाणी समूह छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार देने पर भी काम करेगा, जिससे छत्तीसगढ़ के नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। एम्स रायपुर और मेकाहारा अस्पताल के पास मरीजों के परिजनों के लिए 1000 बेड डॉर्मिटरी की सुविधा भी शुरू की जाएगी।

पर्यटन और ग्रामीण विकास परियोजनाओं को मिलेगी गति

अदाणी समूह छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों को पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाने के लिए नई परियोजनाओं पर काम करेगा। इससे प्राकृतिक सौंदर्य और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को विश्व स्तर पर पहचान मिल सकेगी। इसी तरह ग्रामीण विकास के अंतर्गत सुविधाओं को विस्तार देने पर भी काम किया जाएगा।