scriptअंडर-10 में आदिश विजेता, अंडर-12 में हेमिका ने मारी बाजी | Adish winner in under-10, Hemika wins in under-12 | Patrika News

अंडर-10 में आदिश विजेता, अंडर-12 में हेमिका ने मारी बाजी

locationरायपुरPublished: Oct 22, 2019 01:33:04 am

Submitted by:

ashutosh kumar

राज्य स्तरीय टेनिस चैंपियनशिप
राज्य स्तरीय टेनिस चंैपियनशिप में सोमवार को फाइनल मुकाबले में अंडर-१० बालक वर्ग में आदिश जैन ने खिताब जीतने का गौरव प्राप्त किया है। आदिश ने सार्थक शर्मा को 9-3 से करारी शिकस्त दी। वहीं बालिका अंडर-10 में तनिष्का विजेता, बालक अंडर-12 में आर्या सोनी, बालिका अंडर -12 में हेमिका जिंदल, बालक अंडर-16 में कुशाग्र और बालिका अंडर-14 में समृद्घि ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

अंडर-10 में आदिश विजेता, अंडर-12 में हेमिका ने मारी बाजी

अंडर-10 में आदिश विजेता, अंडर-12 में हेमिका ने मारी बाजी

रायपुर. राज्य स्तरीय टेनिस चंैपियनशिप में सोमवार को फाइनल मुकाबले में अंडर-१० बालक वर्ग में आदिश जैन ने खिताब जीतने का गौरव प्राप्त किया है। आदिश ने सार्थक शर्मा को 9-3 से करारी शिकस्त दी।
वहीं बालिका अंडर-10 में तनिष्का विजेता, बालक अंडर-12 में आर्या सोनी, बालिका अंडर -12 में हेमिका जिंदल, बालक अंडर-16 में कुशाग्र और बालिका अंडर-14 में समृद्घि ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
रायपुर स्थित वीआईपी और यूूनियन क्लब में खेले जा रहे इस स्पर्धा में रविवार को अंडर-12 बालक फाइनल में आर्या सोनी ने इमोंन भट को 9-7 से, बालक अंडर-14 के फाइनल मुकाबले में खिरमन तांदी ने अथर्व राज बालानी को 9-4 से, बालक अंडर-16 में कुशाग्र जगवानी ने दर्शित जैन को 9-4 से, बालिका अंडर-10 में तनिष्का भटनागर ने ईशा शर्मा को 6-1 से, अंडर 12 बालिका में हेमिका जिंदल ने जाह्नवी खन्ना को 8-3 से और अंडर १४ में समृधि सिंह ने श्रद्धा गुप्ता को 9-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

युगल में खिरमान और कुशाग्र ने मारी बाजी
वहीं अंडर-16 बालिका में साक्षी मिश्र ने पाखी भट को 7-0 से हराकर विजेता बनीं और मेघा बंजारे एवं निधि चंदवानी तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं साक्षी एवं श्रृद्धा ने समृद्धि सिंह एवं पाखी भट्ट को 8-5 से हराकर फाइनल में विजेता बनीं। वहीं बॉयज डबल्स सेमीफाइनल में खिरमान तांदी एवं कुशाग्र जगवानी की जोड़ी ने अथर्व बालानी और अल्माज की जोड़ी को 8-3 से फाइनल में विजेता बनी। वहीं बालक अंडर-14 सेमीफाइनल में खिरमन तांदी ने करनखंडेलवाल को 8-1 से, अथर्व राज बालानी ने दक्ष जोतवानी को 8-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं बालक अंडर 16 में कुशाग्र जगवानी ने लेख बिसेन को 8-7 से, दर्शित जैन ने वलय गोवर्धन को 8-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं एक अन्य मुकाबले में बालिका अंडर 12 में जाह्नवी खन्ना ने नंदिका अग्रवाल को 6-5से, हेमिका जिंदल ने संस्कृति तायल को 6-2 से हराकर सेमी फाइनल में जगह बना ली है।

ट्रेंडिंग वीडियो