script

आदिवासी कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति से मोहा मन

locationरायपुरPublished: Nov 12, 2019 06:51:39 pm

Submitted by:

dharmendra ghidode

मैनपुर. मैनपुर में छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजना के तहत नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल- 2019 के अंतर्गत राष्ट्रीय आदिवासी लोक महोत्सव 11 का विकासखंड स्तरीय महोत्सव का शुभारंभ सेामवार को वन विभाग के मैदान में किया गया।

आदिवासी कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति से मोहा मन

आदिवासी कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति से मोहा मन

मैनपुर. मैनपुर में छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजना के तहत नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल- 2019 के अंतर्गत राष्ट्रीय आदिवासी लोक महोत्सव 11 का विकासखंड स्तरीय महोत्सव का शुभारंभ सेामवार को वन विभाग के मैदान में किया गया। महोत्सव में अंचल के परम्परागत और आदिवासी नृत्यशैली में पारंगत नर्तक दल शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ आदिवासी एवं जनजाति समाज के अराध्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर की गई। इस मौंके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनक धु्रव ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा हमारे आदिवासी समाज की परम्परा और रीति-रिवाजों को संरक्षित करते हुए आगे बढ़ाने का है। आधुनिक दौर में अपनी संस्कृति को सहेजने के लिए भूपेश सरकार का यह सार्थक प्रयास प्रशंसनीय है।
छत्तीसगढ सरकार पुरानी पुरम्पराओं को जीवंत करने और जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए कई योजना बनाकर कार्य कर रही है। जिसका सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है।
इस दौरान विकासखंड क्षेत्रभर से पहुंचे 13 आदिवासी दलों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। गोलामाल के गोण्डवाना आशीष करमा दल, मदांगमुड़ा के काली कंकाली करमा दल, भेजीपदर के ओयतुर करमा दल, कोयबा के पहांदी पारो कुमार लिंगों करमा दल, कुल्हाड़ीघाट के बुढ़ाराजा मंडली, कोकड़ी के जय बुढ़ादेव मादरी नृत्य, जिडार के गोंडवाना नर्तक दल, देहारगुड़ा करमा दल, जय पैरी सुआ नृत्य भाठीगढ़, इसर राजा गबरा बिहाव दल देहारगुड़ा और शिव शंकर महिला नर्तक दल मैनपुरकला ने पारंपरिक वेशभूषा व वाद्य यंत्रों के साथ भाग लेकर समा बांधा। जिसमें प्रथम जय बुढ़ादेव मंदारी नृत्य पार्टी कोकड़ी, द्वितीय गोडवाना आशीष करमा दल गोलामाल व तृतीय जिडार को नकद पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक धु्रव, जिला पंचायत के सभापति लोकेश्वरी नेताम, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मिश्रा, कार्यकारणी अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, जनपद अध्यक्ष पुस्तम कपिल, कांग्रेस जिला महामंत्री गुलाम मेमन, ग्राम पंचायत मैनपुर के सरंपंच कस्तुरा बाई नायक, जाकीर रजा, रामकृष्ण धु्रव, कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंग सोरी, पिलेश्वर सोरी, अध्यक्ष नरेन्द्र ध्रुव, महेन्द्र नेताम, संजय त्रिवेदी, पुरन मेश्राम, जनपद सदस्य निर्भय ठाकुर व समाज प्रमुख विशेष रूप से उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो