रायपुर

प्रदेश में 19 दिन बाद पहली बार 2 हजार से कम मिले कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 13 लोगों की मौत

प्रदेश में रविवार को 1,949 नए लोगों में वायरस की पहचान हुई है, जो बीते 19 दिन में सबसे कम है। 1 सितंबर को 1,884 मरीज मिले थे।

रायपुरSep 21, 2020 / 10:01 am

Bhawna Chaudhary

Corona Update : 2 हज़ार के पार पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा, अब तक 82 लोगों की मौत

रायपुर. प्रदेश में रविवार को 1,949 नए लोगों में वायरस की पहचान हुई है, जो बीते 19 दिन में सबसे कम है। 1 सितंबर को 1,884 मरीज मिले थे। इसके बाद तो हर रोज 2 हजार और फिर 3,800 से अधिक मरीज मिले। यह राहत की खबर हो सकती है।

उधर, मौतों की संख्या बढ़ जरूर रही है मगर इसमें कमी दर्ज की गई है। रविवार को बीते 24 घंटे में 13 लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दमतोड़ दिया। इनमें सबसे ज्यादा 10 मृतक रायपुर से हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा मरीज अगस्त और उसके बाद सितंबर में सामने आए।

हालांकि बीते महीनों में सैंपलिंग कम हो रही थी। एनएचएम के कर्मचारी बीते दो दिनों से हड़ताल पर हैं। यही वजह है कि प्रदेश में सैंपलिंग और टेस्टिंग कम हो रही है। मगर, शनिवार को 13,685 और रविवार को सिर्फ 11,246 ही जांच हो सकी।

Home / Raipur / प्रदेश में 19 दिन बाद पहली बार 2 हजार से कम मिले कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 13 लोगों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.