600 साल बाद कार्तिक पूर्णिमा पर नहीं लगेगा पुन्नी मेला, कोरोना के चलते लगी रोक
- कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) पर महादेव घाट पर मेला, जुलूस, सांस्कृतिक आयोजन पर रोक
- रायपुर कलेक्टर (Raipur Collector) ने कोरोना के चलते गाइडलाइन जारी लगाई रोक

रायपुर. 600 साल बाद महादेव घाट पर कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) पर पुन्नी मेला (Punni Mela) नहीं लगेगा। कार्तिक पूर्णिमा पर महादेव घाट में हर साल लगने वाले पुन्नी मेले पर रायपुर कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने रोक लगा दी है। साथ ही गाइडलाइन भी जारी कर दी है। महादेवघाट पर अनावश्यक भीड़ न लगे, इसका ध्यान मंदिर और मेला समिति को रखना होगा। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए दो-दो गज में गोले बनाना होगा। कार्यक्रम के दौरान मेला, जुलूस, सभा व सांस्कृतिक आयोजन पर रोक लगा दी गई है। खारुन के आसपास मेला स्थल पर किसी तरह दुकानें लगाने पर रोक लगा दी गई है।
निवार तूफान का असर खत्म, मौसम हुआ साफ, रात के तापमान में आई कमी
नहीं बंटेगा प्रसाद
पूजा के बाद प्रसाद वितरण नहीं किया जा सकेगा। न ही ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने की अनुमति होगी। खारुन नदी व मंदिर परिसर के आसपास थूकने पर कार्रवाही की जाएगी। इसके अलावा नदी के गहरे पानी में स्नान व पूजा अर्चना करने पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा नगर निगम और मेला समिति पूरा स्थल में पहुंचने वालों को सेनिटाइज करने को कहा गया गया है। निगम व मेला समिति द्वारा पूजा स्थल पर पीने का पानी और नदी में नाव व गोताखोर की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।
सरकार का बड़ा फैसला: छत्तीसगढ़ में इस तारीख से कॉलेजों में शुरू हो सकती हैं क्लासेज
धर्मशालाओं में रूकने पर रोक
कलेक्टर द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक मंदिर परिसर की धर्मशाला में किसी के भी रुकने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा मंदिर परिसर में वृद्ध व बच्चों के आने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाना और समय-समय पर सेनिटाइज कराना मंदिर समिति का दायित्व होगा।
ED ने पूर्व IAS बाबूलाल पर कसा शिकंजा, 27.86 करोड़ की संपत्ति अटैच की
राजा के पुत्र प्राप्ति पर मेला का आयोजन
प्राचीन हटकेश्वर महादेव मंदिर में करीब 600 साल पहले 1428 के आसपास राजा ब्रह्मदेव का शासन काल में संतान प्राप्ति के बाद से खारून नदी तट पर पुन्नी मेला का आयोजन किया जाता था। उन्होंने हटकेश्वरनाथ महादेव से संतान प्राप्ति के लिए मन्नत मांगी। पुत्र प्राप्ति के बाद आसपास के गांव के हजारों लोगों को राजा ने आमंत्रित कर खारून तट पर भोजन व मनोरंजन के लिए झूलों को इंतजाम किया था। तब से कार्तिक माह की पूर्णिमा में खारुन नदी में पुण्य स्नान करने की मान्यता हो गई थी।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज