विभाग की टीम ने लोंडी से बिरेतरा मार्ग, लोंडी से पोंडी मार्ग, बोड़की एवं पोंडी से पड़कीभाट मार्ग की मरम्मत शुरू की। गड्ढों में गिट्टी व चूरा डस्ट भरा जा रहा है। इससे बारिश के दिनों में राहत मिलेगी। हालांकि इस मार्ग को फिर से बनाने की जरूरत है। 10 साल से इन सड़कों का डामरीकरण नहीं हुआ है। गिट्टियां पूरी तरह उखड़ चुकी है। हाल ही में तेज बारिश के कारण लोंडी-बिरेतरा मार्ग पर छोटी पुलिया के पास सड़क पर गड्ढे हो गए थे। इस गड्ढे में एक गाय गिर गई थी। पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित की। इसके बाद विभाग की टीम ने सड़क पर हुए गड्ढे को भर दिया।
विद्यार्थियों के कपड़े कीचड़ से हो रहे खराब
पोंडी में माध्यमिक से लेकर हायर सेकंडरी स्कूल तक लगभग 800 बच्चे रोज पढ़ने आते हैं। मार्ग पर बड़े -बड़े गड्ढों में भरे पानी व कीचड़ से विद्यार्थी परेशान हैं। स्कूल आते व घर जाते तक यूनिफॉर्म भी खराब हो जाती है।
पोंडी में माध्यमिक से लेकर हायर सेकंडरी स्कूल तक लगभग 800 बच्चे रोज पढ़ने आते हैं। मार्ग पर बड़े -बड़े गड्ढों में भरे पानी व कीचड़ से विद्यार्थी परेशान हैं। स्कूल आते व घर जाते तक यूनिफॉर्म भी खराब हो जाती है।