रायपुरPublished: Sep 22, 2022 08:16:46 pm
Abhinav Murthy
पैसों के लेन दें को लेकर युवक ने की खुदख़ुशी, पुलिस अधिकारियों के पास मृतक कई बार चक्कर काट चुका था। कुछ युवक मृतक को सेटलमेंट करने के लिए धमका भी रहे थे। परिजनों ने मृतक के मोबाइल से वाट्सएप चैट और कॉल डिटेल मांगी तो पुलिस ने मोबाइल में पासवर्ड होने का बहाना बनाया।
राजेंद्र नगर इलाके में मोबाइल एसेसीरिज का कारोबार करने वाले युवक से एक गैरेज वाले ने 5 लाख रुपए उधार लिया और जब युवक ने पैसे वापस मांगे, तो गैरेज वाले ने केवल 2 लाख रुपए में ही सेटलमेंट करने के लिए दबाव बनाया। सूत्रों के मुताबिक इसी के तनाव में आकर युवक ने खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि दबाव बनाने के लिए गैरेज वाले ने कुछ युवकों से भी मदद ली थी, जो पुलिस वालों के करीबी हैं। इन्हीं युवकों के चलते जब मृतक पुलिस अधिकारियों से अपनी समस्या के संबंध में शिकायत करता था, तो उनकी सुनवाई नहीं होती थी। उल्टा मृतक को ही कम रकम लेकर सेटलमेंट करने की सलाह दे देते थे। मृतक के परिजनों ने पुलिस ने उसके कॉल डिटेल और वाट्सएप चैट देने की मांग की है, लेकिन राजेंद्र नगर पुलिस ने मोबाइल में लॉक होने का बहाना करके जानकारी देने से इनकार कर दिया है।