scriptबड़ा फैसला: माओवादी मोर्चे से हटाए जाएंगे उम्रदराज पुलिसकर्मी, अब तेजतर्रार जवान करेंगे सुरक्षा | Aged soldier will be released from the Maoist places in chhattisgarh | Patrika News

बड़ा फैसला: माओवादी मोर्चे से हटाए जाएंगे उम्रदराज पुलिसकर्मी, अब तेजतर्रार जवान करेंगे सुरक्षा

locationरायपुरPublished: Apr 23, 2018 07:19:18 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

अनफिट और सेवानिवृति के करीब पहुंचे चुके इन पुलिसकर्मियों को चिह्नांकित किया जा रहा है।

crpf

रायपुर . माओवादी मोर्चे पर तैनात उम्रदराज पुलिसकर्मियों को अब हटाया जाएगा। उनके स्थान पर नए और कम उम्र के तेजतर्रार जवानों की भर्ती की जाएगी । फिर उनकी तैनाती की । अनफिट और सेवानिवृति के करीब पहुंचे चुके इन पुलिसकर्मियों को चिह्नांकित किया जा रहा है।

2 हजार जवान भर्ती के बाद कर रहें इंतजार

राज्य पुलिस के करीब दो हजार जवान भर्ती और प्रशिक्षण के बाद अपनी पदस्थापना की बाट जोह रहे हैं। उन्हें रिजर्व पुलिस लाइन में रखा गया है। नई बैच के आमद देने के बाद इनकी संख्या में ढाई गुना तक इजाफा हो सकता है।

बस्तर के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि माओवादी मोर्चे पर तैनात अनफिट और उम्रदराज पुलिसकर्मियों की जानकारी ली जाएगी। साथ ही उन्हें विभाग की ओर से नियमानुसार राहत दी जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो