scriptAgniveer Exam Result Declared 2023: अग्निवीर पुरूष भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, छत्‍तीसगढ़ से 433 अभ्‍यर्थियों को मिली सफलता | Agniveer Written exam result declared: 433 candidates selctetd from CG | Patrika News

Agniveer Exam Result Declared 2023: अग्निवीर पुरूष भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, छत्‍तीसगढ़ से 433 अभ्‍यर्थियों को मिली सफलता

locationरायपुरPublished: Jan 29, 2023 02:57:51 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

Agniveer Written exam result declared 2023: अग्निवीर पुरूष भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें 433 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। अब इनकी ट्रेनिंग 1 मार्च से होगी।Agniveer Written exam result declared: 433 candidates selctetd from CG| Agneeveer selection| Agneeveer Result|CGNews| Chhattisgarh news|

agni_1.jpg

Agniveer male recruitment exam result declared 2023: छत्‍तीसगढ़ में अग्निवीर भर्ती के लिखित परीक्षा के परिणाम 29 जनवरी, 2023 को घोषित कर दिए गए हैं । छत्‍तीसगढ़ से लिखित परीक्षा में शामिल 1367 अभ्‍यर्थियों में से 433 अभ्‍यर्थियों का चयन जीडी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्‍लर्क और अग्‍निवीर ट्रेड्समैन (GD, Agniveer Technical, Agniveer Clerk and Agniveer Tradesman) के लिए किया गया है। परीक्षा परीणाम ज्‍वाइन इंडियन आर्मी की वेब साइट (Exam Result Join Indian Army Website) पर उपलब्‍ध है । इसके अलावा सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित किया गया है ।

सभी चयनित अभ्‍यर्थियों को प्रारम्भिक ब्रीफिंग और डिस्‍पैच के लिए 31 जनवरी, 2023 को सुबह 08.30 बजे सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर में उपस्थित होना जरूरी है । सभी सफल अभ्‍यर्थियों की ट्रेनिंग 01 मार्च, 2023 से अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटर में शुरू होगी ।

भारतीय सेना सभी सफल उम्‍मीदवारों को हार्दिक बधाई देती है और उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना करती है । भारतीय सेना में चयन निष्‍पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्‍यता के आधार पर होता है । भारतीय सेना अभ्‍यर्थियों को अनाधिकृत व्‍यक्तियों से सावधान रहने की सलाह देती है ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो