script5वीं व 8वीं पास के लिए कृषि विभाग में सरकारी नौकरी, सैलरी 20,200, जल्द करें आवेदन | Agri Deptt invites applications for recruitment to Peon, Driver, Mali | Patrika News

5वीं व 8वीं पास के लिए कृषि विभाग में सरकारी नौकरी, सैलरी 20,200, जल्द करें आवेदन

locationरायपुरPublished: Sep 01, 2018 08:02:00 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

कृषि विभाग छत्तीसगढ़ ने 5वीं व 8वीं पास उम्मीदवारों के लिए व्हीकल ड्राइवर, प्यून एवं माली पदों के लिए नौकरी निकाली है। ये भर्ती कुल 38 पदों पर होनी है।

govt job

इस सरकारी विभाग में निकली 54 पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख 15 जुलाई, Apply Soon

रायपुर. अब 5वीं व 8वीं पास करने वालों के लिए खुशखबरी। कृषि विभाग छत्तीसगढ़ ने 5वीं व 8वीं पास उम्मीदवारों के लिए व्हीकल ड्राइवर, प्यून एवं माली पदों के लिए नौकरी निकाली है। ये भर्ती कुल 38 पदों पर होनी है। इस भर्ती के लिए कृषि विभाग छत्तीसगढ़ ने नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो उम्मीदवार 25 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया के लिए नीचे दी गई जानकारी अवश्य पढ़ें।
ये भी पढ़ें : 12वीं पास के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

पद का नाम :
1 – वाहन चालक
2 – चपरासी
3 – माली

कुल पदों की संख्या : 38
वेतनमान : नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1 – 5,200-20,200 /- रुपए
पोस्ट 2,3 – 4,750-7,440 /- रुपए

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार, प्लाटून कमांडर व उप निरीक्षक के 655 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
शैक्षिक योग्यता :
– वाहन चालक पद के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त किसी मंडल से कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास वैध चालक अनुज्ञप्ति और हल्के मोटर यान चालन का अनुभव होना चाहिए।
– चपरासी व माली के लिए उम्मीदवार कक्षा पांचवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए।

आवेदन की अंतिम तिथि : 29/09/2018

ये भी पढ़ें : सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, व्यापम में निकली 169 पदों पर भर्ती, एेसे करें आवेदन
चयन प्रक्रिया : इस सरकारी नौकरी के लिए लिखित के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपए, अन्य पिछड़ा वर्ग के 250 रुपए और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें आवेदन : इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों को संलग्न कर तय तिथि से पहले भेज दें। भर्ती व आवेदन संबंधी और अधिक डिटेल के लिए यहां उम्मीदवार कृषि विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट http://agriportal.cg.nic.in पर विजिट करें या नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

ट्रेंडिंग वीडियो