एग्री इनोवेशन वर्कशॉप में स्टूडेंट्स को दी जानकारी, कृषि में स्टार्टअप की अपार संभावना
राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान एवं प्रबंधन अकादमी, हैदराबाद के सहयोग से दो दिवसीय स्टार्टअप एवं उद्यमिता विकास कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ

रायपुर. छत्तीसगढ़ बायोटेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसायटी द्वारा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, सेन्टर फॉर एग्री इनोवेशन तथा राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान एवं प्रबंधन अकादमी, हैदराबाद के सहयोग से दो दिवसीय स्टार्टअप एवं उद्यमिता विकास कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के संचालक अनुसंधान डॉ. आरके बाजपेयी ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में स्टार्टअप प्रारंभ करने की अपार संभावनाएं हैं और यह कार्यशाला स्टार्टअप स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों एवं कृषि छात्रों के लिए मददगार साबित होगी।
कार्यशाला में कृषि के क्षेत्र में स्टार्टअप प्रारंभ करने के इच्छुक नवाचारी उद्यमियों को विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन से लेकर ढ़ांचागत सहयोग, वित्तीय मदद और बाजार आदि की जानकारी दी गई। समापन समारोह में छत्तीसगढ़ बायोटेक प्रमोशन सोसायटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गिरीश चंदेल सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय स्टार्टअप एवं उद्यमिता विकास कार्यशाला का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। छग बॉयोटेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसायटी द्वारा कृषि विवि के सेंटर फॉर एग्रीकल्चर इनोवेशन तथा राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान एवं प्रबंधन अकादमी हैदराबाद के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में विभिन्न विशेषज्ञों ने संबोधित किया।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज