scriptऑनलाइन ठगी का शिकार कृषि विस्तार अधिकारी, गंवाए 6 लाख रुपए | Agriculture Extension Officer, victim of online fraud, lost 6 lakh rup | Patrika News

ऑनलाइन ठगी का शिकार कृषि विस्तार अधिकारी, गंवाए 6 लाख रुपए

locationरायपुरPublished: Apr 18, 2021 06:18:38 pm

Submitted by:

dharmendra ghidode

कृषि अधिकारी को ठगी की तब पता लगी जब ठगों द्वारा कोई उत्तर नहीं देते हुए फोन बंद कर दिया गया।

ऑनलाइन ठगी का शिकार कृषि विस्तार अधिकारी, गंवाए 6 लाख रुपए

ऑनलाइन ठगी का शिकार कृषि विस्तार अधिकारी, गंवाए 6 लाख रुपए

मैनपुर. लॉटरी की राशि देने के बहाने ठगों ने ऐसा जाल बिछाया कि मैनपुर निवासी वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी ने 6 लाख रूपए गंवा दिए। कृषि अधिकारी को ठगी की तब पता लगी जब ठगों द्वारा कोई उत्तर नहीं देते हुए फोन बंद कर दिया गया। जिसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक गरियाबंद से लिखित शिकायत कर ठगी के 6 लाख रुपए वापस दिलाने की मांग की।
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक ने मामले पर मैनपुर थाना को रिपोर्ट दर्ज कर पतासाजी करने निर्देश दिया गया है। पुलिस थाना मैनपुर से मिली जानकारी के अनुसार हरदीभाठा निवासी व गरियाबंद में पदस्थ कृषि विकास विस्तार अधिकारी रामजी साहू पिता निर्भय साहू को वर्ष 2019 के दौरान ऑनलाइन फोन के माध्यम से ठगों द्वारा फोन किया गया कि उसने ढाई लाख की लॉटरी जीत ली है। जीत की रकम प्राप्त करने के लिए पहले उसे मामूली सी फ ीस उनके खाते में जमा करनी होगी। उसके बाद वे सारी रकम उसके खाते में ट्रांसफ र कर देंगे। कुछ पैसे देकर ढाई लाख हासिल करने का लालच रामजी साहू पर भारी पड़ गया। ठगों ने उसे दोबारा फ ोन किया और फि र से मामूली सी रकम उनके खाते में डालने के लिए कहा। ये सिलसिला लगातार चलता रहा और रामजी उनकी बातों में आकर उनके खातों में रकम डालते रहे। ढाई लाख की लॉटरी की रकम लेने के लिए रामजी साहू ने 39 बार में 5 खातों में 6 लाख 72 हजार रुपए उनके खातों में डाल दिए। फिलहाल मैनपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है, जिसकी गरियाबंद पुलिस अधीक्षक से निर्देश मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर ठगों की पतासाजी जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो