scriptएम्स ने बदला ओपीडी का समय, अब इस वक्त तक होगा मरीजों का रजिस्ट्रेशन | AIIMS Raipur changes OPD shedule due to increasing patient | Patrika News

एम्स ने बदला ओपीडी का समय, अब इस वक्त तक होगा मरीजों का रजिस्ट्रेशन

locationरायपुरPublished: Dec 02, 2018 10:03:35 am

Submitted by:

Deepak Sahu

एम्स हॉस्पिटल प्रबंधन ने दूर-दराज से आने वाले मरीजों को देखते हुए ओपीडी का समय बदल दिया है

AIIMS Raipur

एम्स ने बदला ओपीडी का समय, अब इस वक्त तक होगा मरीजों का रजिस्ट्रेशन

रायपुर. टाटीबंध स्थित एम्स हॉस्पिटल प्रबंधन ने दूर-दराज से आने वाले मरीजों को देखते हुए ओपीडी का समय बदल दिया है। नई व्यवस्था शनिवार से लागू की गई।

यह भी पढ़ें : गोवा से रायपुर शुरू हुई नई फ्लाइट, इस सप्ताह इन जगहों के लिए भी मिलेगी कनेक्टिविटी
अस्पताल अधीक्षक डॉ. अजय दानी के अनुसार केवल शुक्रवार और शनिवार को छोडकऱ अन्य दिनों में सभी विभागों की ओपीडी सुबह 8 से दोपहर 1 एक बजे तक तथा दूसरी पाली में दो से 4.30 बजे तक संचालित होगी। सोमवार से गुरुवार तक मरीजों का रजिस्ट्रेशन सुबह 8.30 से 11 बजे तक तथा दूसरी पाली में 1.30 बजे से 3 बजे तक होगा।
यह भी पढ़ें : शुरुआत जोर-शोर से, लेकिन मेंटेन नहीं होने से लोगों की इन जगहों पर दिलचस्पी नहीं

आयुष्मान योजना में दो और विभाग
उपनिदेशक डॉ. नीरेश शर्मा ने बताया कि एम्स में अभी तक प्रधानमंत्री आयुष्मान दो और विभाग स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग एवं मेडिसिन विभाग में इलाज होगा।

अभी तक केवल तीन विभागों में पीडियाट्रिक्स सर्जरी, पीडियाट्रिक्स, कान, नाक, गला रोग का इलाज आयुष्मान योजना के तहत किया जा रहा था। 1 दिसम्बर से इन पांचों में विभाग में योजना के तहत इलाज होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो