scriptAIIMS रायपुर में 100 पदों पर निकली बंपर भर्ती, सैलरी 39,100 रुपए प्रतिमाह | AIIMS Raipur hiring for 100 posts of Junior Residents | Patrika News

AIIMS रायपुर में 100 पदों पर निकली बंपर भर्ती, सैलरी 39,100 रुपए प्रतिमाह

locationरायपुरPublished: Nov 16, 2017 06:33:33 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान रायपुर ने जूनियर रेसीडेंट के 100 पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।जल्द करें आवेदन

AIIMS Recruitment 2017

AIIMS रायपुर में 100 पदों पर निकली बंपर भर्ती, सैलरी 39,100 रुपए प्रतिमाह

रायपुर . अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) रायपुर ने जूनियर रेसीडेंट के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। एम्‍स द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर रेसीडेंट के रिक्त पदों की संख्या 100 है। जूनियर रेसीडेंट पद पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू के तहत आवेदन मंगाया गया है। इस भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 28 नवंबर 2017 को एम्‍स कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन दे सकते हैं।

रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने इस स्टेशन पर शुरू की ये नई सुविधा

शैक्षिक योग्यता: जूनियर रेसीडेंट पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से एमबीबीएस पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल डिग्री डिप्लोमा हो।

रिक्त पद का नाम : जूनियर रेसीडेंट
रिक्त पदों की संख्या : 100
(जिसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 51, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27, अनुसूचित जाति के लिए 15 व अनुसूचित जनजाति के 7 पद हैं। इसमें 3 पद पीब्डल्यूडी के कर्मचारियों के लिए भी आरक्षित है।)

Job Alert: आठवीं पास के लिए यहां निकली सरकारी नौकरी , सैलरी 19,500

वेतनमान : जूनियर रेसीडेंट पद के लिए वेतनमान 15,600-39,100 के साथ 5400 ग्रेड पे प्रतिमाह होगा।

आयु सीमा : इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया : वॉक-इन-इंटरव्यू

राशनकार्ड धारियों के लिए बड़ी खबर, अगर आपके पास कार्ड है तो जरूर पढ़े यह खबर

आवेदन शुल्क : जूनियर रेसीडेंट पद पर आवेदन के लिए अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए शुल्क अदा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 800 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
एेसे करें आवेदन : इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार समस्त दस्तावेज के साथ 28 नवंबर 2017 को साक्षात्कार स्थल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) रायपुर, टाटीबंध, जीई रोड पहुंचे। उम्मीदवार भर्ती संबंधित अन्य जानकारी व आवेदन पत्र के प्रारूप के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) रायपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें या नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो