अमिताभ बच्चन व अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना वायरस से संक्रमित
- छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने किया ट्वीट

रायपुर. कोरोना वायरस से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन शनिवार को संक्रमित हो गए। अभिनेता अभिषेक बच्चन की पत्नी व बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और उनकी बेटी आराध्या (Aaradhya) भी कोविड-19 जांच में संक्रमित पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ में 80 प्रतिशत उद्योगों में उत्पादन शुरू
बता दें कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक की कोविड-19 (Covid-19) जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बिग बी अमिताभ ने ट्वीट किया था कि 'जांच में मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है। परिजनों और स्टाफ की भी जांच की गई है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। पिछले 10 दिन में मेरे संपर्क में आए लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।'
ये भी पढ़ें...अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के लिए अजीत जोगी को लेकर पूछा सवाल
बच्चन परिवार के कोराना वायरस से संक्रमित होने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महासचिव व छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) से राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय (Saroj Pandey) ने ट्वीट कर स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। बता दें कि सरोज पांडेय महाराष्ट्र (Maharashtra) भाजपा की प्रभारी भी हैं।
ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य जो खरीदेगा गोबर
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज