पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से पेयजल आपूर्ति ठप, कई वार्डों में मचा हाहाकार
बलौदाबाजार नगर के सिविल लाइन इलाके में नगर सीमा से लगे ग्राम भाटागांव के ग्रामीणों तथा नयापारा इलाके में मदरसे के पास नगर पालिका के ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिए जाने की वजह से नगर के आधा दर्जन से अधिक वार्डों में गुरुवार से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है।
रायपुर
Published: April 24, 2022 04:54:10 pm
बलौदाबाजार। नगर के सिविल लाइन इलाके में नगर सीमा से लगे ग्राम भाटागांव के ग्रामीणों तथा नयापारा इलाके में मदरसे के पास नगर पालिका के ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिए जाने की वजह से नगर के आधा दर्जन से अधिक वार्डों में गुरुवार से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। भीषण गर्मी में एक ओर जहां नगर समेत पूरे जिले का भूजल स्तर लगातार गिरता जा रहा है। वहीं, गुरुवार तथा शुक्रवार दो दिनों से लोगों को पेयजल के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल के इंतजाम के लिए दूसरे वार्डों में भटकना पड़ रहा है।
विदित हो कि नगर सीमा से लगे ग्राम भाटागांव में पीएचई कार्यालय परिसर में स्थित नवीन पानी टंकी से नगर के सिविल लाइन, कमल कॉलोनी, संजय कॉलोनी समेत तीन-चार वार्डों में पेयजल प्रदान किया जाता है। परंतु बुधवार को ग्राम भाटागांव के ग्रामीणों द्वारा नहर को काटे जाने के दौरान वाटर सप्लाई पाइप को ही क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिसकी वजह से नगर के बड़े इलाके में गुरुवार तथा शुक्रवार को पेयजल आपूर्ति बंद रही है। वहीं, नगर के नयापारा स्थित मदरसा के पास नगर पालिका का नाली निर्माण के कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा वाटर सप्लाई पाइप को ही क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिससे मदरसा के पास से लेकर नयापारा इलाके में भी गुरुवार से पेयजल सप्लाई बंद है। गुरुवार तथा शुक्रवार को पेयजल आपूर्ति बंद होने की वजह से संबंधित वार्डवासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। पेयजल के लिए अपने-अपने साधनों से दूसरे वार्डों से पानी लाना पड़ रहा है। इस संबंध में नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ही स्थानों पर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरुस्त कर दिया गया है।
इस प्रकार बिछाई गई है नवीन पाइप लाइन
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नगर में नवीन पाइप लाइन बिछाए जाने का कार्य किया गया है। जिसमें जोन 1 की पाइप लाइन की कुल लंबाई 9154 मीटर, जोन 2 की लंबाई 18133 मीटर, जोन 3 की लंबाई 14748 मीटर तथा जोन 4 की कुल लंबाई 6580 मीटर निर्धारित है। योजना अनुसार जोन 1 का कनेक्शन हाउसिंग बोर्ड के पीछे वाली टंकी से, जोन 2 का कनेक्शन मुख्य मार्ग पर बीएसएनएल कार्यालय के सामने वाली टंकी स, जोन 3 का कनेक्शन ग्राम भाटागांव में निर्मित नवीन टंकी से तथा जोन 4 का कनेक्शन रामसागर तालाब के पास निर्मित नवीन टंकी से दिया गया है। इसके बाद नगर पालिका द्वारा नगर के प्रत्येक वार्डों के लोगों के घरों में कनेक्शन प्रदान किया गया है।
16 किमी दूर शिवनाथ नदी से पहुंचता है पानी
नगर में पेयजल की सप्लाई नगर से लगभग 16 किमी दूर ग्राम सोनाडीह में शिवनाथ नदी के पास स्थित पंप हाउस से किया जाता है। शिवनाथ नदी का पानी नगर से दो किमी दूर ग्राम लटुवा स्थित फिल्टर प्लांट पहुंचता है, जहां से फिल्टर होकर पानी नगर की चारों जोन की टंकी में पहुंचता है। जहां से संबंधित वार्डों में सप्लाई की जाती है। नगर के लिए बड़ी समस्या ग्राम सोनाडीह का बिजली कनेक्शन ग्रामीण फीडर में होना है। गर्मी के दिनों तथा आंधी-तूफान के दौरान सोनाडीह ग्रामीण फीडर की बिजली गुल होने से सोनाडीह पंप हाउस बंद होता है, जिससे शिवनाथ नदी का पानी ग्राम लटुवा के फिल्टर प्लांट तक नहीं पहुंच पाता है। जिससे पूरे नगर में पेयजल आपूर्ति बाधित होती है।

पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से पेयजल आपूर्ति ठप, कई वार्डों में मचा हाहाकार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
