गौरतलब है की सोने के आयात में भारत का स्थान पूरे विश्व में दूसरा है। 3 मई को अक्षय तृतीया का त्यौहार पूरे देश में धूम धाम से मनाया जाएगा, इस दिन गुड्डे गुड़ियों का विवाह कराया जाता है, यह मुहूर्त विवाह के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है, इसलिए इस तिथि में अत्यधिक विवाह भी होते है।
आभूषण का वजन जरूर करे चेक
सोना खरीदते समय सोने के वजन को जरूर चेक करें कि उसका वजन बताये गए वजन जितना ही है या नहीं, इस बात को आप हमेशा ध्यान रखें की आप घर के राशन का सामान लेने नहीं बल्कि एक कीमती मेटल खरीदने गए है ऐसे में एक ग्राम भी ऊपर नीचे होने से आपको 5 हजार रूपए से अधिक का नुकसान हो सकता है।
मेकिंग चार्ज में बार्गेन जरूर करे
याद रहे की मेकिंग चार्ज का हिस्सा ज्वेलरी में 30 फीसदी होता है, ऐसे में आप ज्वेलर से मेकिंग चार्ज पर मोल भाव कर कीमत कम जरूर कराए क्योंकि अधिकतर ज्वेलर मोल भाव के बाद चार्ज कम कर देते हैं, ऐसे में आप मेकिंग चार्ज कम कराकर अपने पैसे बचा सकते है।
हॉलमार्क का रखें ध्यान
ज्वेलरी खरीदते समय उसमे हॉलमार्क का निशान जरूर चेक करे, क्योंकि यही शुद्धता की निशानी है, जिस आभूषण में हॉलमार्क नहीं है उसकी शुद्धता के बारे में कहा नहीं जा सकता, सोना 18 कैरेट 22 कैरेट व 24 कैरेट की शुद्धता की क्वालिटी में आता है। ऐसे में आप हॉलमार्क देख कर अगर सोना खरीदते है तो उसकी शुद्धता के बारे में आप निश्चिन्त हो सकते है।