script

नर्सिंग कोर्स करने के इक्षुक लोगों के लिए ये खबर हो सकती है महत्वपूर्ण

locationरायपुरPublished: Apr 15, 2019 07:59:50 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

नर्सिंग पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 16 जून ।

cg vyapam

नर्सिंग कोर्स करने के इक्षुक लोगों के लिए ये खबर हो सकती है महत्वपूर्ण

रायपुर.छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी व्यापमं द्वारा नर्सिंग में डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा 16 जून से शुरू होंगी।

इसमें बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 16 जून को सुबह 10 से 12:15 बजे तक अंबिकापुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, दुर्ग, जगदलपुर, कवर्धा, रायगढ़ और रायपुर के परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।
जबकि एमसएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 23 जून को पहली पाली में सुबह 10 से 12:15 बजे तक और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 4:15 बजे तक रायपुर व बिलासपुर के परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।
इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 5 मई रात्रि 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 200, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 150 और अनुसूचित जाति/ जनजाति व नि:शक्तजनों के लिए 100 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं, सभी परीक्षाओं के प्रवेश पत्र व्यापमं द्वारा परीक्षा के एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो