scriptलूट की वारदात के बाद अलर्ट जारी…SSP अजय यादव ने लिया चेकिंग व्यवस्था का जायजा | Alert issued after robbery,SSP Ajay took stock of checking system | Patrika News

लूट की वारदात के बाद अलर्ट जारी…SSP अजय यादव ने लिया चेकिंग व्यवस्था का जायजा

locationरायपुरPublished: Jul 04, 2020 10:36:34 pm

Submitted by:

CG Desk

शहर के सभी थाना इलाको के प्रमुख चौक चौराहों पर वहानो की चैकिंग कर संदिग्धों से पूछताछ की कार्रवाई जारी .

लूट की वारदात के बाद अलर्ट जारी...SSP अजय यादव ने लिया चेकिंग व्यवस्था का जायजा

लूट की वारदात के बाद अलर्ट जारी…SSP अजय यादव ने लिया चेकिंग व्यवस्था का जायजा

रायपुर। लूट की घटना के बाद राजधानी पुलिस भी सख्ती में आ गई। रायगढ़ में हुई लूट की घटना के बाद राजधानी पुलिस भी कानून- व्यवस्था को लेकर शहर में सक्रिय हो गई है, खुद एसएसपी अजय यादव अब मैदान में उतर गए हैं। एसएसपी के सख्त तेवर के बाद एक्टिव हुई राजधानी पुलिस शहर के सभी थाना इलाकों के प्रमुख चौक चौराहों पर वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी है और संदिग्धों से पूछताछ करने के साथ ही उन पर कार्रवाई की जा रही है। शहर में यातायात पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। एसएसपी अजय यादव स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वे शहर के सभी थानों द्वारा की जा रही चेकिंग सहित कानून व्यवस्था का घूम-घूम कर जायजा ले रहे हैं।
लूट की वारदात के बाद अलर्ट जारी...SSP अजय यादव ने लिया चेकिंग व्यवस्था का जायजा
एसएसपी अजय यादव ने कहा कि कई प्रकार की छोटी मोटी चोरी लूट की घटनाएं होती रहती है इसको देखते हुए समय-समय पर नाकाबंदी और पुलिस के रिस्पांस का रूटीन चेकिंग की कार्रवाई है। आज मैंने आठ थाना क्षेत्रों को सलेक्ट किया थे। एडिशनल एसपी सिटी को इसे कोऑर्डिनेट करने बोला था। इनको पॉइंट दिया गया है, इसके बाद यह चेक कर रहे हैं कि पुलिस टीम 15 मिनट पर पहुंच पा रही है कि नहीं।
लूट की वारदात के बाद अलर्ट जारी...SSP अजय यादव ने लिया चेकिंग व्यवस्था का जायजा
जैसे आज बाहर राज्य की गाड़ियों की चेकिंग करने के लिए बोला था तो उन गाड़िया को चेक किया गया। इस प्रकार से अलग-अलग दिन में अलग-अलग कार्रवाई कराएंगे। अगर किसी घटना की स्थिति में नाकाबंदी लगाना पड़े तो इसके लिए तैयार रहे। आने वाले दिनों में किराए के मकान में रहने वाले किरायेदारों की चेकिंग की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो