इसलिए त्योहारी सीजन में इस बार लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। क्योंकि रायपुर स्टेशन के दोनों तरफ की सभी लोकल ट्रेनें पहले जैसा आना-जाना करते हुए नजर आएंगी।
रायपुर
Published: August 04, 2022 01:32:24 pm
रायपुर. रेल पटरी ब्लाक से नागपुर तरफ की रद्द सभी 28 ट्रेनें गुरुवार से चलने लगेंगी। इसके साथ ही इसी सप्ताह से कोरोना के शुरुआत से बंद 13 लोकल और रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस ट्रेनें भी पटरी पर लौट रही हैं। इसलिए त्योहारी सीजन में इस बार लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। क्योंकि रायपुर स्टेशन के दोनों तरफ की सभी लोकल ट्रेनें पहले जैसा आना-जाना करते हुए नजर आएंगी।
रेल अफसरों के अनुसार राजनांदगांव से कलमना रेलवे खंड में इंटर लॉकिंग से पटरी से जुड़े कई काम कराए गए हैं। इसके लिए जो 6 पैसेंजर और 22 एक्सप्रेस रद्द की गई थी, उनमें से अधिकांश ट्रेनों का परिचालन बुधवार से ही शुरू हो गया है। परंतु 4 अगस्त से ये सभी ट्रेनें दो तरफ से पहले जैसा चलेंगी। इनमें छत्तीसगढ़, गोंडवाना, भगत की कोठी, समता एक्सप्रेस, रायपुर -सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं।
दुर्ग-विशाखापट्टनम 13 से और रायपुर-कोरबा 14 से
ढाई साल से बंद दुर्ग-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 13 अगस्त से प्रतिदिन चलने वाली है। यह ट्रेन 14 अगस्त को दुर्ग से शाम 6.30 बजे विशाखापट्टनम के लिए रवाना होगी। इसी तरह कोरोनाकाल के शुरुआत से बंद रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस 14 अगस्त से पटरी पर दौड़ेगी। इसके अलावा बारी-बारी से 13 मेमू पैसेंजर ट्रेनें भी इसी सप्ताह से चलने जा रही हैं। जो लंबे समय से बंद पड़ी थीं। इसमें रायपुर, दुर्ग, रायपुर-बिलासपुर, रायपुर-डोंगरगढ़, गोंदिया की लोकल शामिल हैं। जिसके चलने की शुरुआत 7 अगस्त से होने जा रही है। उनमें से अधिकांश ट्रेनों का परिचालन बुधवार से ही शुरू हो गया है। परंतु 4 अगस्त से ये सभी ट्रेनें दो तरफ से पहले जैसा चलेंगी। इनमें छत्तीसगढ़, गोंडवाना, भगत की कोठी, समता एक्सप्रेस, रायपुर -सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें