रायपुर

आज से खुलेंगे कलेक्ट्रेट के सभी विभाग, सिंगल विंडो से लिए जाएंगे आम लोगों के आवेदन

रायपुर जिला कलेक्ट्रेट (Raipur District Collectorate) कार्यालय एक सप्ताह बाद कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार से खोला जा रहा है। कार्यालय में आम लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

रायपुरSep 29, 2020 / 09:07 am

Bhawna Chaudhary

रायपुर . रायपुर जिला कलेक्ट्रेट (Raipur District Collectorate) कार्यालय एक सप्ताह बाद कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार से खोला जा रहा है। कार्यालय में आम लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा। निर्वाचन शाखा में एकल विंडो से सभी विभागों के आवेदन लिए जाएंगे। जिला पंचायत समिति कलेक्ट्रेट के 35 से ज्यादा विभागों में एक तिहाई कर्मचारियों के साथ कार्य शुरू हो जाएगा।

आवेदनों को कोरोना संक्रमण से बचाव और सावधानीवश 8 घंटे बाद संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। इतने समय में वायरस निष्क्रिय हो जाएगा। शासन के निर्देश का पालन करते हुए कार्यालय में कामकाज शुरू किया जाएगा। यहां काम करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों को कार्यालय आना अनिवार्य है।

ऐसे में कर्मचारियों-अधिकारियों की एक तिहाई उपस्थिति के साथ मंगलवार से मंत्रालय और संचालनालय के कार्यालय खुलेंगे। इसके लिए साप्ताहिक रोस्टर का पालन किया जाना है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 9 सितम्बर को जारी दिशानिर्देश कर्मचारियों पर पहले ही तरह लागू रहेंगे।

Home / Raipur / आज से खुलेंगे कलेक्ट्रेट के सभी विभाग, सिंगल विंडो से लिए जाएंगे आम लोगों के आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.