scriptदिसंबर सेे रायपुर में 15 दिसंबर से होगी ऑल इंडिया चेस चैंपियनशिप, 05 दिसंबर तक करा सकते हैं पंजीयन | Patrika News

दिसंबर सेे रायपुर में 15 दिसंबर से होगी ऑल इंडिया चेस चैंपियनशिप, 05 दिसंबर तक करा सकते हैं पंजीयन

locationरायपुरPublished: Oct 17, 2019 01:52:04 am

Submitted by:

Dinesh Kumar

छत्तीसगढ़ प्रदेश चेस और रायपुर चेस एसोसिएशन की ओर से ऑल इंडिया फीडे चेस रेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 15 दिसंबर से किया जाएगा। यह स्पर्धा 19 दिसंबर तक राजधानी स्थित क्लब पराइजो में आयोजित की जाएगी, जिसमें देेशभर के अंडर-11, 13, 15 आयु समूह बालक-बालिका, सीनियर औैर मास्टर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 2 लाख रुपए इनामी राशि वाली यह स्पर्धा अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार 9 चक्रों में खेली जाएगी।

cg news

रायपुर में 15 दिसंबर से होगी ऑल इंडिया चेस चैंपियनशिप, 05 दिसंबर तक करा सकते हैं पंजीयन

दिसंबर सेे रायपुर में 15 दिसंबर से होगी ऑल इंडिया चेस चैंपियनशिप, 12 दिसंबर तक करा सकते हैं पंजीयन

2 लाख रुपए इनामी राशि की स्पर्धा में उतरेंगे देशभर के खिलाड़ी


रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश चेस और रायपुर चेस एसोसिएशन की ओर से ऑल इंडिया फीडे चेस रेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 15 दिसंबर से किया जाएगा। यह स्पर्धा 19 दिसंबर तक राजधानी स्थित क्लब पराइजो में आयोजित की जाएगी, जिसमें देेशभर के अंडर-11, 13, 15 आयु समूह बालक-बालिका, सीनियर औैर मास्टर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 2 लाख रुपए इनामी राशि वाली यह स्पर्धा अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार 9 चक्रों में खेली जाएगी। इस स्पर्धा के लिए 250 रुपए प्रवेश शुक्ल निर्धारित हैं। इसमें हिस्सा लेेनेे के लिए इच्छुक खिलाड़ी 5 दिसंबर तक पंजीयन करा सकते हैं। विलंब शुल्क के साथ पंजीयन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित है। स्पर्धा में ऑल इंडिया चेस फेडरेशन औैर छत्तीसगढ़ चेस एसोसिएशन सेे पंंजीकृत खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकते हैं। खिलाड़ी प्रतियोगिता संबंधी विस्तृत जानकारी व रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी अपने-अपने जिला शतरंज संघ के सचिवों और आयोजन सचिव पेरी चंद्रशेेखर से प्राप्त कर सकते हैं।
अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि
राजधानी आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक 2 लाख रुपए नकद राशि इनाम के रूप में बांटी जाएगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश चेस एसोसिएशन के सचिव बी चंद्रशेखर अय्यर ने बताया कि इस स्पर्धा में 200 से अधिक खिलाड़ी औैर अंतरराष्ट्रीय मास्टर शामिल होंगे। इस स्पर्धा में प्रथम स्थान वाले को 30 हजार, दूसरे स्थान वाले को 20 हजार, तीसरे स्थान वाले को 12 हजार रुपए नकद राशि और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को भी नकद इनामी राशि प्रदान की जाएगी। बेस्ट छत्तीसगढ़ का अवॉर्ड भी अलग से तीन खिलाडिय़ों को दिए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो