
मुंबई लोकल से जुड़ी बड़ी खबर, रविवार के दिन कई रूट्स पर है मेगा ब्लॉक
रायपुर. 13 मई से कैंसिल चल रही लोकल स्पेशल ट्रेनें सिर्फ दो दिन चलाकर रेलवे फिर से सभी मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 30 जून तक रद्द कर देने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण रायपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली सभी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा।
ऐसी चार जोड़ी ट्रेनें हैं
रायपुर स्टेशन से होकर चलने वाली 4 जोड़ी मेमू, पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें 3 से 30 जून तक के लिए कैंसिल की गई हैं। दोनों दिशाओं की तरफ से रायपुर-डोंगरगढ़ दैनिक मेमू स्पेशल, डोंगरगढ़-बिलासपुर दैनिक मेमू, रायपुर-डोंगरगढ़.दैनिक मेमू 29 जून तक, डोंगरगढ़-रायपुर, गोंदिया-झारसुगुड़ा, मेमू स्पेशल 29 जून तक और झारसुगुड़ा से गोंदिया मेमू स्पेशल 4 से 30 जून तक नहीं चलेगी।
सिकंदराबाद-रक्सौल के बीच 4 फेरों के लिए साप्ताहिक समर स्पेशल
सिकंदराबाद एवं रक्सौल के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों को समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है। यह ट्रेन 4 फेरों के लिए चलेगी। ताकि रेलवे के इस रूट पर यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सके। 07026 सिकंदराबाद से रक्सौल के लिए प्रति शुक्रवार 4, 11, 18 एवं 25 जून को चलेगी। 11.55 बजे दुर्ग और 12.35 बजे रायपुर स्टेशन व 2.30 बजे बिलासपुर होते हुए अगले दिन 16.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी। इसी प्रकार 07025 रक्सौल से सिकंदराबाद के लिए प्रति सोमवार 7, 14, 21 एवं 28 जून को चलेगी। कुल 23 कोच रहेंगे।
Published on:
02 Jun 2021 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
