कोरोना काल में बंद सभी ट्रेनें 28 जून के पहले चलेगी
रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) नई दिल्ली द्वारा गठित यात्री सुविधा समिति की टीम ने मंगलवार को भाटापारा स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधा का जायजा लिया। टीम में कमेटी अध्यक्ष पीके कृष्णदास सहित विभाश्विनी अवस्थी, राजकुमार पहान, डॉ. राजेंद्र अशोक फड़के एवं कैलाश लक्ष्मण वर्मा शामिल थे।
रायपुर
Published: April 21, 2022 06:08:26 pm
भाटापारा. रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) नई दिल्ली द्वारा गठित यात्री सुविधा समिति की टीम ने मंगलवार को भाटापारा स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधा का जायजा लिया। टीम में कमेटी अध्यक्ष पीके कृष्णदास सहित विभाश्विनी अवस्थी, राजकुमार पहान, डॉ. राजेंद्र अशोक फड़के एवं कैलाश लक्ष्मण वर्मा शामिल थे।
समिति के सदस्यों ने सर्वप्रथम भाटापारा स्टेशन का निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं के अंतर्गत प्लेटफार्म, केटरिंग स्टॉल, यात्री प्रतीक्षालय, प्रसाधन, पेयजल व्यवस्था, प्लेटफार्म में यात्रियों के बैठने की व्यवस्था सहित पूरे स्टेशन परिसर में उपलब्ध यात्री सुविधाओं एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
इस दौरान द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में साफ.-सफाई, बैठक व्यवस्था, टायलेट, पानी, बिजली, पंखा आदि का निरीक्षण किया। बोर्ड मेम्बर विभा अवस्थी ने यात्रियों से बात कर स्टेशन में यात्री सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में चर्चा की।
निरीक्षण के पश्चात बोर्ड सदस्य कैलाश वर्मा ने सीएसएम ऑफिस में उपस्थित मीडिया के सदस्यों से चर्चा करते हुए बताया कि कोरोना कॉल के समय बंद हुई सभी ट्रेनों को जून के अंतिम सप्ताह तक चालू करने का निर्देश सभी जोनल ऑफिस को रेलवे बोर्ड ने भेज दिया गया और यहां के स्टेशन के ग्रेड के हिसाब से यहां पर अन्य यात्री सुविधा बढ़ाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। वहीं एक अन्य सदस्य विभा अवस्थी ने बताया कि उनके विशेष पहल कमेटी के अध्यक्ष के साथ टीम बिलासपुर, रायपुर और संबलपुर डिवीजन के कुछ महत्वपूर्ण स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं को विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप स्टेशनों का काया कल्प करने यात्रियों से फिड बेक लेकर सभी जरूरतों को पूरा करने टीम निरीक्षण कर रही है।
वहीं विधायक शिवरतन शर्मा की पहल पर बोर्ड सदस्यों ने अंडर ब्रिज का निरीक्षण भी करते हुए आवश्यककमियों को दूर करने अधिकारियों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक आशीष मिश्रा, वरिमंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ विपिन वैष्णव, एसीएम शम्भू शाह, रायपुर स्टेशन डायरेक्टर राकेश सिंह, सीएसएम अजय कुमार, आरपीए प्रभारी केपीएस गुर्जर सहित स्थानीय अधिकारी-कर्मचारी और पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

नई दिल्ली द्वारा गठित यात्री सुविधा समिति की टीम ने मंगलवार को भाटापारा स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधा का जायजा लिया।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
