रायपुर

एलाइंस एयर जारी किया नया शेड्यूल, अब सिर्फ 1.05 घंटे में रायपुर से पहुंच जाएंगे जगदलपुर, 21 से नई उड़ान

लाइंस एयर ने रायपुर- जगदलपुर-हैदराबाद उड़ान के लिए नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है। यह उड़ान 21 सितंबर से शुरू होगी।

रायपुरSep 10, 2020 / 08:51 am

Bhawna Chaudhary

Flight (File Photo)

रायपुर . लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर एलाइंस एयर ने रायपुर- जगदलपुर-हैदराबाद उड़ान के लिए नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है। यह उड़ान 21 सितंबर से शुरू होगी। रायपुर-जगदलपुर के लिए हवाई मार्ग में 1 घंटे 05 मिनट का वक्त लगेगा, वहीं रायपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर आने-जाने के लिए महज 2 घंटे 10 मिनट का समय लगेगा।

सड़क मार्ग से यह फासला तय करने में कम से कम 12 घंटे का समय लगता है। रायपुर-जगदलपुर कनेक्टिविटी को बिजनेस कॉरिडोर के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है, वहीं यात्रियों को भी इससे बड़ी सुविधा मिलेगी। राजधानी के साथ कनेक्टिविटी के बाद जगदलपुर में व्यवसायिक क्षेत्रों में गति आ सकती है।

इससे पहले 5 अगस्त को उड़ानों की तारीख तय की गई थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर इसे स्थगित कर दिया गया था। एक बार फिर नई तारीख सामने आई है, जिसमें उड़ानों के समय में फेरबदल किया गया है।

फ्लाइट का नया शेड्यूल

फ्लाइट संख्याशहर समय
9आई -885हैदराबाद- जगदलपुर 9.00-10.25
9आई -885जगदलपुर-रायपुर 10.55-12.00
9आई – 886 रायपुर -जगदलपुर12.30- 1.35
9आई – 886जगदलपुर- हैदराबाद02.25-3.40


रायपुर से दोपहर 12.30 बजे टेकऑफ

निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक अब रायपुर से जगदलपुर के लिए फ्लाइट 50 मिनट पहले उड़ान भरेगी। इसी तरह जगदलपुर-रायपुर और हैदराबाद-रायपुर के लिए भी उड़ानों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। माना एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक एलाइंस एयर के नए शेड्यूल के मुताबिक एटीआर-72 विमान का संचालन 21 सितंबर से होगा। विमान में 70 लोगों के बैठने की सुविधा होगी। रायपुर से यह फ्लाइट दोपहर 12.30 बजे जगदलपुर के लिए टेकऑफ होगी, जो कि दोपहर 1.35 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.