script

गजब! यहां कोविड और कोरोना बने भाई-बहन, जानें कारण…

locationरायपुरPublished: Apr 03, 2020 09:44:12 pm

Submitted by:

bhemendra yadav

रायपुर की पुरानी बस्ती के निवासी विनय वर्मा एवं प्रीति वर्मा ने अपने जुड़वा बेटे-बेटी का नाम कोविड एवं कोरोना रखकर उऩ्हे भाई-बहन बना दिया है।

गजब! यहाँ डेविड और कोरोना बने भाई-बहन, जानें कारण...

गजब! यहां कोविड और कोरोना बने भाई-बहन, जानें कारण…

रायपुर। दुनिया में इस समय आतंक के पर्याय बने कोरोना एवं कोविड छत्तीसगढ़ में भाई बहन-बन गए हैं। रायपुर के पुरानी बस्ती के निवासी विनय वर्मा एवं प्रीति वर्मा ने अपने जुड़वा बेटे-बेटी का नाम कोविड एवं कोरोना रखकर उऩ्हे भाई-बहन बना दिया है।
Read this story : 80% पथरी के मरीज खाने में करते हैं ये गलतियां, नज़रअंदाज़ करने से खतरे में आ सकती है जान

श्रीमती वर्मा को रायपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में लगभग एक सप्ताह पहले जुड़वा बच्चे बेटा एवं बेटी पैदा हुए थे। उन्होने दो दिन पहले इनका नामकरण किया जिसमें बेटे का नाम कोविड एवं बेटी का नाम कोरोना रखा। इस बारे में पूछे जाने पर श्रीमती वर्मा ने कहा कि अभी सभी के दिलो दिमाग में कोरोना छाया है।
Read this story : क्या आपको पता है कैसे उत्पत्ति हुई वसंत ऋतु, जानिए पौराणिक कथा

लोगो में कोरोना का भय दूर करने के लिए बेटे का नाम कोविड एवं बेटी का नाम कोरोना रखने का निर्णय लिया। इस निर्णय का सोशल मीडिया में कुछ लोगो ने जहां समर्थन किया है वहीं अधिकांश ने इसकी आलोचना की है।

ट्रेंडिंग वीडियो