scriptहॉस्पिटल वर्किंग कमेटी की ने लिया बड़ा फैसला, अंबेडकर के कई विभाग DKS और जिला अस्पताल में होंगे शिफ्ट | Ambedkar hospital many departments shifted to DKS District Hospital | Patrika News

हॉस्पिटल वर्किंग कमेटी की ने लिया बड़ा फैसला, अंबेडकर के कई विभाग DKS और जिला अस्पताल में होंगे शिफ्ट

locationरायपुरPublished: Apr 07, 2020 10:00:39 pm

Submitted by:

CG Desk

हॉस्पिटल वर्किंग कमेटी की बैठक में हुआ बड़ा फैसला,बुधवार से शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।

अंबेडकर के कई विभाग DKS और जिला अस्पताल में होंगे शिफ्ट

अंबेडकर के कई विभाग DKS और जिला अस्पताल में होंगे शिफ्ट

रायपुर। डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल को कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है। इसकी तैयारी के लिए मंगलवार को हॉस्पिटल वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. जानकारी के मुताबिक अंबेडकर अस्पताल के कई विभाग डीकेएस और जिला अस्पताल में शिफ्ट होंगे. बुधवार से शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। व्यवस्था बनाने में समय लगेगी. उसके बाद विभागों को संचालित किया जाएगा।आशंका जताई जा रही है कि जानकारी के अभाव में मरीजों को भटकना पड़ सकता है।
अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक विनीत जैन ने बताया कि ब्लड बैंक, एडमिनिस्ट्रेटिव पैथोलॉजी, एनेस्थीसिया एवं रेडियोलॉजी विभाग के साथ रिजनल कैंसर इन्स्टिट्यूट ही मेकाहारा में रहेगा। बाक़ी सभी विभाग आवश्यकतानुसार डीकेएस जिला चिकित्सालय एवं एकता हॉस्पिटल में संचालित होंगे।
इसी तरह स्त्री रोग विभाग, समस्त स्टॉप, नर्स, टेक्नीशियन एवं अन्य तथा उपकरण सहित जिला चिकित्सालय से अपना कार्य संपादित करेगा। आवश्यकतानुसार शिशु अस्पताल काली बाड़ी को भी उपयोग में लाया जा सकता है।
बाल एवं शिशु रोग विभाग की व्यवस्था एकता हॉस्पिटल रायपुर में की गई है। विभागाध्यक्ष बॉल एवं शिशु रोग विभाग अपने समस्त स्टाफ़ एवं उपकरण सहित एकता हॉस्पिटल से कार्य करेंगे। बाक़ी मेडिसिन से लेकर समस्त विभाग डीकेएस में संचालित होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो