script

अमित शाह की विपक्ष को दो टूक, जिसको डिबेट करना है करता रहे, हम सीएए लागू करके रहेंगे

locationरायपुरPublished: Jan 28, 2020 08:46:28 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

जो भारत मेंं जन्मे हैं और भारत में रह रहे हैं, उन मुसलमानों को परेशान होने की जरूरत नहीं। वे सभी यहां सुरक्षित हैं। राहुल बाबा बताएं कि इनकी नागरिकता कैसे जाएगी? राहुल, ममता व केजरीवाल सीएए को लेकर भ्रम फैला रहे हैं।इनके बयानों के अगले दिन ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हू-ब-हू बयान देते हैं।

अमित शाह की विपक्ष को दो टूक, जिसको डिबेट करना है करता रहे, हम सीएए लागू करके रहेंगे

अमित शाह की विपक्ष को दो टूक, जिसको डिबेट करना है करता रहे, हम सीएए लागू करके रहेंगे

रायपुर. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार का रुख पूरी तरह से साफ कर दिया है। शाह ने रायपुर में कहा, इस मसले पर जिसको डिबेट करना है वह करता रहे, हम सीएए लागू करके रहेंगे। शाह ने इस दौरान राहुल, ममता और केजरीवाल पर जमकर जमकर हमला बोला।वे मंगलवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

दिल्ली की तर्ज पर अब यहां भी खुलेगा मोहल्ला क्लिनिक, इंजीनियरों को तत्काल खाली भूमि चिन्हित करने का फरमान

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, जो भारत मेंं जन्मे हैं और भारत में रह रहे हैं, उन मुसलमानों को परेशान होने की जरूरत नहीं। वे सभी यहां सुरक्षित हैं। राहुल बाबा बताएं कि इनकी नागरिकता कैसे जाएगी? राहुल, ममता व केजरीवाल सीएए को लेकर भ्रम फैला रहे हैं।इनके बयानों के अगले दिन ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हू-ब-हू बयान देते हैं।

इनके बीच क्या रिस्ता है मुझे यह समझ में नहीं आता । हमने संसद में भी स्पष्ट किया है, सीएए नागरिकता देने का कानून है, न की नागरिकता लेने का।कांग्रेस यह कतई न समझे कि वह इसका विरोध कर राजनीतिक लाभ ले सकती है। उनको विरोध का कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। शाह करीब डेढ़ घंटे भाजपा कार्यालय में रहे।

इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सौदान सिंह, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय, अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय सहित सभी सांसद और भाजपा विधायक मौजूद रहे

ट्रेंडिंग वीडियो